कोरबा: जिले के दीपका नगर पालिका क्षेत्र में लगातार प्रवासी मजदूरों के आने सिलसिला जारी है, जिन्हें रोकने के लिए सभी रास्तों पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. यहां से आने-जाने के मार्गों को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
दीपका नगर पालिका क्षेत्र में गेवरा, दीपका, कुसमुंडा, कोल माइंस एरिया पड़ता है, जिसके कारण रोजाना हजारों की संख्या में कोयले से भरे ट्रकों का खदान में आना-जाना लगा रहता है. इन्हीं ट्रकों के माध्यम से प्रवासी मजदूर दीपका क्षेत्र में पहुंच रहे हैं, इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी मार्गों पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. बाहर से आने-जाने वालों को रोकने के लिए राजस्व विभाग और नगर पालिका के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
पढ़ें- VIDEO: कोरोना से जीतकर जब घर लौटा ये 'योद्धा', साथियों ने ताली बजाकर किया स्वागत
क्षेत्र में चोरी-छिपे प्रवेश करते हैं प्रवासी मजदूर
इसके पहले दीपका क्षेत्र में एक ट्रेलर में बैठकर 26 प्रवासी मजदूर आए थे. उसके बाद तीन ट्रेलर में बैठकर लगभग 135 मजदूर क्षेत्र में घुसे थे. जिसे देखते हुए शासन को यह कड़े कदम उठाने पड़े, हालांकि उन सारे मजदूरों को शासन की मदद से छत्तीसगढ़ के बॉर्डर तक छोड़ा गया था.