ETV Bharat / state

VIDEO: डीजल से भरा टैंकर पलटा, बाल्टी लेकर मौके पर पहुंचे लोग - डीजल से भरा टैंकर पलटा

कटघोरा के पाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को डीजल से भरा एक टैंकर आचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को काबू कर लिया है.

diesel tanker accident
डीजल से भरा टैंकर पलटा
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 10:09 PM IST

कोरबा: कटघोरा के पाली थाना क्षेत्र में एक बड़ा हदसा होते-होते टल गया. शुक्रवार को डीजल से भरा एक तेज रफ्तार टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद सड़क किनारे डीजल रिसने लगा, जिसे भरने के आस-पास के लोगों में लूट मच गई, जिसको जो बर्तन मिला, वह उसे लेकर सड़क किनारे दौड़ पड़ा. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया.

डीजल लूटने उमड़ी लोगों की भीड़
तकरीबन 1 घंटे तक टैंकर से तेल का रिसाव होता रहा. इस दौरान यहां मौजूद लोग अपनी जान की परवाह किए बिना डीजल की लूट करते रहे. मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर में लिखे नंबर के जरिए मालिक का पता लगाया और उसे दुर्घटना की सूचना दी.

पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना

कुछ दिन पहले कोरिया के जनकपुर से भी इस तरह की घटना सामने आई थी. जनकपुर भरतपुर विकासखंड के अंतर्गत टिकुरीटोला गांव के पास पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद टैंकर में भरा पेट्रोल और डीजल रिसने लगा, जिसे भरने के लिए आसपास के ग्रामीणों में लूट मच गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाने की कोशिश की. इसके बावजूद भी गांव वाले आसपास ही डटे रहे.

पढ़ें: कोरिया: पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलटा, बर्तन लेकर पहुंचे लोग

अनलॉक के बाद छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे बढ़े है. गुरुवार को रायपुर-जबलपुर हाईवे पर शराब से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रकके पलटने के बाद शराब की बॉटल सड़क पर बिखर गई. इस बात की खबर जैसे ही गांववालों को मिली, वो फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर शराब लूटने में जुट गए. गांव के मदिरा प्रेमियों के हाथ में जितनी शराब आ सकती है, वे उतनी लेकर वहां से भागने लगे. इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शराब को अपने कब्जे में ले लिया.

कोरबा: कटघोरा के पाली थाना क्षेत्र में एक बड़ा हदसा होते-होते टल गया. शुक्रवार को डीजल से भरा एक तेज रफ्तार टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद सड़क किनारे डीजल रिसने लगा, जिसे भरने के आस-पास के लोगों में लूट मच गई, जिसको जो बर्तन मिला, वह उसे लेकर सड़क किनारे दौड़ पड़ा. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया.

डीजल लूटने उमड़ी लोगों की भीड़
तकरीबन 1 घंटे तक टैंकर से तेल का रिसाव होता रहा. इस दौरान यहां मौजूद लोग अपनी जान की परवाह किए बिना डीजल की लूट करते रहे. मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर में लिखे नंबर के जरिए मालिक का पता लगाया और उसे दुर्घटना की सूचना दी.

पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना

कुछ दिन पहले कोरिया के जनकपुर से भी इस तरह की घटना सामने आई थी. जनकपुर भरतपुर विकासखंड के अंतर्गत टिकुरीटोला गांव के पास पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद टैंकर में भरा पेट्रोल और डीजल रिसने लगा, जिसे भरने के लिए आसपास के ग्रामीणों में लूट मच गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाने की कोशिश की. इसके बावजूद भी गांव वाले आसपास ही डटे रहे.

पढ़ें: कोरिया: पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलटा, बर्तन लेकर पहुंचे लोग

अनलॉक के बाद छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे बढ़े है. गुरुवार को रायपुर-जबलपुर हाईवे पर शराब से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रकके पलटने के बाद शराब की बॉटल सड़क पर बिखर गई. इस बात की खबर जैसे ही गांववालों को मिली, वो फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर शराब लूटने में जुट गए. गांव के मदिरा प्रेमियों के हाथ में जितनी शराब आ सकती है, वे उतनी लेकर वहां से भागने लगे. इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शराब को अपने कब्जे में ले लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.