ETV Bharat / state

दीपावली के पहले दिन हुआ डेढ़ सौ करोड़ का कारोबार, लोगों ने खरीदे ये सामान

author img

By

Published : Oct 26, 2019, 9:21 AM IST

Updated : Oct 26, 2019, 12:29 PM IST

कोरबा में दीपावली पर्व के पहले दिन बाजार में लोगों की भारी भीड़ देखी गई. ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक और दीये के साथ ही साज-सज्जा के सामानों की लोगों ने जमकर खरीदारी की.

कोरबा दीपावली बाजार

कोरबाः दीपावली का पहला दिन यानी धनतेरस को बाजार में लोगों की भारी भीड़ देखी गई. सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने वालों कर्मचारियों को वेतन और बोनस एक साथ मिलने से पूरे दिन बाजार में रौनक बनी रही. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अनुमान के मुताबिक बाजार में एक दिन में लगभग डेढ़ सौ करोड़ का कारोबार हुआ है.ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक और दीये के साथ ही साज-सज्जा के सामानों की लोगों ने जमकर खरीदारी की.

दीपावली के पहले दिन हुआ डेढ़ सौ करोड़ का कारोबार

धनतेरस पर अच्छे कारोबार की उम्मीद से व्यापारियों ने अपना स्टॉक पहले से तैयार करके रखा हुआ है. इस बार बाजार में सभी ब्रांड के सामानों की बिक्री हो रही है. कार और बाइक शो रूम में उम्मीदों से ज्यादा ग्राहक पहुंचे और खरीदारी की. जिले में लगभग 18 सौ कारों की बुकिंग की गई है. वहीं 10 हजार से अधिक लोगों ने बाइक खरीदने की तैयारी की हुई है.

26 की दोपहर तक धनतेरस का मुहूर्त
25 अक्टूबर, शुक्रवार को त्रयोदशी सुबह 7 बजकर 8 मिनट से शुरू होगा और 26 अक्टूबर शनिवार को दोपहर 3 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. इस बार धनतेरस पर सर्वार्थ सिद्धि योग होने की वजह से ये और भी खास है.

पढ़ेंः-VIDEO: गोबर के ऐसे खूबसूरत दीये आपने देखे नहीं होंगे, घर ले आइए

सराफा कारोबार में दिखा उछाल
सोने की कीमत 37 हजार 500 के आसपास हो गई है. बावजूद इसके लोगों की भीड़ खरीदारी के लिए सराफा बाजार में बनी हुई है. शहर के व्यापारियों के मुताबिक पिछले कुछ सालों की अपेक्षा इस बार सराफा बाजार में भीड़ ज्यादा है.

कोरबाः दीपावली का पहला दिन यानी धनतेरस को बाजार में लोगों की भारी भीड़ देखी गई. सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने वालों कर्मचारियों को वेतन और बोनस एक साथ मिलने से पूरे दिन बाजार में रौनक बनी रही. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अनुमान के मुताबिक बाजार में एक दिन में लगभग डेढ़ सौ करोड़ का कारोबार हुआ है.ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक और दीये के साथ ही साज-सज्जा के सामानों की लोगों ने जमकर खरीदारी की.

दीपावली के पहले दिन हुआ डेढ़ सौ करोड़ का कारोबार

धनतेरस पर अच्छे कारोबार की उम्मीद से व्यापारियों ने अपना स्टॉक पहले से तैयार करके रखा हुआ है. इस बार बाजार में सभी ब्रांड के सामानों की बिक्री हो रही है. कार और बाइक शो रूम में उम्मीदों से ज्यादा ग्राहक पहुंचे और खरीदारी की. जिले में लगभग 18 सौ कारों की बुकिंग की गई है. वहीं 10 हजार से अधिक लोगों ने बाइक खरीदने की तैयारी की हुई है.

26 की दोपहर तक धनतेरस का मुहूर्त
25 अक्टूबर, शुक्रवार को त्रयोदशी सुबह 7 बजकर 8 मिनट से शुरू होगा और 26 अक्टूबर शनिवार को दोपहर 3 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. इस बार धनतेरस पर सर्वार्थ सिद्धि योग होने की वजह से ये और भी खास है.

पढ़ेंः-VIDEO: गोबर के ऐसे खूबसूरत दीये आपने देखे नहीं होंगे, घर ले आइए

सराफा कारोबार में दिखा उछाल
सोने की कीमत 37 हजार 500 के आसपास हो गई है. बावजूद इसके लोगों की भीड़ खरीदारी के लिए सराफा बाजार में बनी हुई है. शहर के व्यापारियों के मुताबिक पिछले कुछ सालों की अपेक्षा इस बार सराफा बाजार में भीड़ ज्यादा है.

Intro:कोरबा। धनतेरस के दिन पूरे दिन बाजार में रौनक रही। चेंबर ऑफ कॉमर्स ने एक दिन में लगभग 150 करोड़ के कारोबार का अनुमान लगाया है। ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक और दीये के साथ ही साज-सज्जा के सामानों की भी जमकर खरीदारी हुई। सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने वालों को मिले बोनस का एक बड़ा हिस्सा शुक्रवार को बाजार में पहुंचा, राज्य शासन ने भी त्योहारों के मद्देनजर सभी सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों को 5 दिन पहले धनतेरस के दिन वर्तन भुगतान कर दिया। इसका असर भी बाजार पर रहा।Body:धनतेरस पर अच्छे कारोबार की उम्मीद में व्यापारियों ने अपना स्टॉक तैयार कर रखा था।


इस बार सभी अलग-अलग ब्रांड को मिला था लगभग 1800 कारों की बुकिंग हुई है।
वहीं बाइक के 10 हजार कस्टमर तैयारी में हैं। चार पहिया वाहनों के लिए कृष्णा हुंडई, महिंद्रा ऑटो, मारुति, टाटा समेत अन्य कंपनियों के शो-रूम के स्थानीय डीलरों ने पूरी तरह से तैयारी कर रखी थी। जिसका नतीजा भी उम्मीदों के अनुरूप ही रहा ।Conclusion:वाहन के साथ ज्वेलरी, इलेक्ट्राॅनिक्स, कपड़ा, मोबाइल, बर्तन आदि की भी जमकर खरीदारी हुई।

26 की दोपहर तक धनतेरस का मुहूर्त 
ज्योतिषी पंडित विवेकशील पाण्डेय के अनुसार कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस है। 25 अक्टूबर शुक्रवार को त्रयोदशी सुबह 7 बजकर 8 मिनट से शुरू होगी और 26 अक्टूबर शनिवार को दोपहर 3 बजकर 47 मिनट तक रहेगी। धनतेरस पर सर्वार्थ सिद्धि योग भी है, इसलिए इस दिन खरीदी व पूजन का महत्व बढ़ गया है। 

सर्राफा कारोबार में दिखा उछाल
वर्ष 2009 में 10 ग्राम सोने की कीमत 14 हजार 500 रुपए थी। 11 साल में कीमत 37 हजार 500 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है। 24 कैरेट की कीमत 40 हजार रुपए के पार पहुंच गई है। इसके बाद भी मुहूर्त की खरीदी करने वालों की भीड़ सराफ बाजार में बनी हुई है। व्यापारियों की मानें तो बीते वर्षों की अपेक्षा इस बार सराफा क्षेत्र में अधिक कारोबार हुआ।

कोरबा के मार्केट के विजुअल
Last Updated : Oct 26, 2019, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.