ETV Bharat / state

देव दीपावली के मौके पर कोरबा के हसदेव नदी के तट पर महाआरती का आयोजन, हजारों लोगों की उमड़ी भीड़

Maha Aarti at Korba Hasdeo River on Dev Diwali कोरबा में हसदेव नदी के तट पर सोमवार को महाआरती का आयोजन किया गया. देव दीपावली के मौके पर हसदेव नदी का तट दियों से पटा हुआ नजर आया. इस मौके पर बनारस के पंडितों को बुलाकर महाआरती की गई.

Maha Aarti at Korba Hasdeo River
हसदेव नदी के तट पर महाआरती
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 27, 2023, 10:59 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 6:11 AM IST

देव दीपावली के मौके पर कोरबा हसदेव नदी के तट पर महाआरती

कोरबा: कोरबा में छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी हसदेव नदी के तट पर सोमवार को देव दीपावली के मौके पर महाआरती की गई. गंगा नदी की तर्ज पर जिस तरह बनारस में गंगा आरती की जाती है, ठीक उसी तरह हसदेव नदी के तट पर भी सोमवार को गंगा आरती की गई. कोरबा में हिंदू क्रांति सेना ने हसदेव नदी के तट पर महाआरती का आयोजन किया. इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ देखने को मिली.

बनारस के पंडितों ने किया महाआरती: जिले के सर्वमंगला मंदिर के तट पर इस भव्य आयोजन की शुरुआत हुई. देर शाम शुरू हुई आरती देर रात तक चलती रही. जिले भर के लोग बड़ी तादात में यहां पहुंचे. इस महाआरती के लिए खास तौर पर बनारस से 11 ब्राह्मणों को बुलाया गया था. साउंड और लाइटिंग ने नदी के दोनों ओर समा बांध दिया. सर्वमंगला मंदिर के पास हसदेव के तट पर 51 लीटर दूध से अभिषेक किया गया. 51 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाकर जीवनदायीनी हसदेव का श्रृंगार भी किया गया. इस दौरान नदी के तट पर 51000 दीप जलाए गए. इसके साथ ही 2100 दीपों को नदी में प्रवाहित किया गया. महाआरती के लिए बनारस से पंडितों को बुलाया गया था.

हम 2 साल से लगातार हसदेव के तट पर महाआरती का आयोजन कर रहे हैं. जिस तरह से बनारस में गंगा आरती की जाती है, ठीक उसी तरह हमने कोरबा में यह आयोजन किया है. बनारस से हम पंडित बुलाकर महाआरती करते हैं. हजारों लोगों की भीड़ यहां उमड़ती है. -राहुल चौधरी, जिला अध्यक्ष, हिंदू क्रांति सेवा

जिले भर से आए हजारों लोग: हसदेव नदी के तट पर महाआरती देखने के लिए जिले भर हजारो लोग यहां पहुंचे. नदी के दोनों तरफ लोगों का हुजूम देखते ही बन रहा था. कई लोगों ने इस खास पल को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. हिंदू क्रांति सेना ने 30000 लोगों के शामिल होने की संभावना जताई थी. इस दौरान भव्य आतिशबाजी, साउंड, लाइट शो, लेजर लाइट शो के साथ ही भजन संध्या व पुष्प वर्षा के साथ झांकी का भी आयोजन रखा गया था. शाम को हुई आरती और शंखनाद ने लोगों का मन मोह लिया.

वाराणसी में देव दीपावली पर जलेंगे 11 लाख दीये, फूलों से सजेगा बाबा विश्वनाथ का दरबार
कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पहले आज मनाई जाएगी देव दीपावली, जानें क्यों
देव दीपावली पर पांच लाख दीपों से जगमगाएगा संगम क्षेत्र

देव दीपावली के मौके पर कोरबा हसदेव नदी के तट पर महाआरती

कोरबा: कोरबा में छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी हसदेव नदी के तट पर सोमवार को देव दीपावली के मौके पर महाआरती की गई. गंगा नदी की तर्ज पर जिस तरह बनारस में गंगा आरती की जाती है, ठीक उसी तरह हसदेव नदी के तट पर भी सोमवार को गंगा आरती की गई. कोरबा में हिंदू क्रांति सेना ने हसदेव नदी के तट पर महाआरती का आयोजन किया. इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ देखने को मिली.

बनारस के पंडितों ने किया महाआरती: जिले के सर्वमंगला मंदिर के तट पर इस भव्य आयोजन की शुरुआत हुई. देर शाम शुरू हुई आरती देर रात तक चलती रही. जिले भर के लोग बड़ी तादात में यहां पहुंचे. इस महाआरती के लिए खास तौर पर बनारस से 11 ब्राह्मणों को बुलाया गया था. साउंड और लाइटिंग ने नदी के दोनों ओर समा बांध दिया. सर्वमंगला मंदिर के पास हसदेव के तट पर 51 लीटर दूध से अभिषेक किया गया. 51 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाकर जीवनदायीनी हसदेव का श्रृंगार भी किया गया. इस दौरान नदी के तट पर 51000 दीप जलाए गए. इसके साथ ही 2100 दीपों को नदी में प्रवाहित किया गया. महाआरती के लिए बनारस से पंडितों को बुलाया गया था.

हम 2 साल से लगातार हसदेव के तट पर महाआरती का आयोजन कर रहे हैं. जिस तरह से बनारस में गंगा आरती की जाती है, ठीक उसी तरह हमने कोरबा में यह आयोजन किया है. बनारस से हम पंडित बुलाकर महाआरती करते हैं. हजारों लोगों की भीड़ यहां उमड़ती है. -राहुल चौधरी, जिला अध्यक्ष, हिंदू क्रांति सेवा

जिले भर से आए हजारों लोग: हसदेव नदी के तट पर महाआरती देखने के लिए जिले भर हजारो लोग यहां पहुंचे. नदी के दोनों तरफ लोगों का हुजूम देखते ही बन रहा था. कई लोगों ने इस खास पल को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. हिंदू क्रांति सेना ने 30000 लोगों के शामिल होने की संभावना जताई थी. इस दौरान भव्य आतिशबाजी, साउंड, लाइट शो, लेजर लाइट शो के साथ ही भजन संध्या व पुष्प वर्षा के साथ झांकी का भी आयोजन रखा गया था. शाम को हुई आरती और शंखनाद ने लोगों का मन मोह लिया.

वाराणसी में देव दीपावली पर जलेंगे 11 लाख दीये, फूलों से सजेगा बाबा विश्वनाथ का दरबार
कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पहले आज मनाई जाएगी देव दीपावली, जानें क्यों
देव दीपावली पर पांच लाख दीपों से जगमगाएगा संगम क्षेत्र
Last Updated : Nov 28, 2023, 6:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.