ETV Bharat / state

कोरबा में फांसी पर लटकता नवविवाहिता का शव बरामद, पति फरार - KORBA NEWS

कोरबा के पॉश इलाके में एक महिला का शव फांसी के फंदे पर लटकता बरामद हुआ है. जबकि घटना के बाद से ही उसका पति फरार है. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Discussion on hanging of woman in the locality
मोहल्ले में महिला की फांसी पर हो रही चर्चा
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 1:19 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 7:39 PM IST

कोरबा : कोरबा शहर के रिहाइशी इलाके रामपुर चौकी क्षेत्र के एमपी नगर में एक महिला पूजा सिंह (25 वर्ष) का फांसी के फंदे से लटका शव बरामद (Dead Body Found Hanging From The Noose) हुआ. महिला अपने पति सुधीर सिंह के साथ एमपी नगर स्थित एक किराए के मकान में पिछले 3 महीने से रह रही थी. बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच आयेदिन झगड़ा (Husband Wife Quarrel) होता रहता था. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है.

पति-पत्नी के बीच आयेदिन होता था झगड़ा

घटना के बाबत मृत महिला की मकान मालकिन रामकुमारी साहू ने बताया कि पिछले तीन महीने से दोनों उनके मकान में रह रहे थे. पूजा का पति शराबी है. वह रोजाना शराब पीकर घर आता था. आयेदिन पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. शुक्रवार रात भी उन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद पत्नी ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था और पति बाहर से ताला तोड़ने पर आमादा था. इस पर मेरे बेटे ने उससे पूछा और मृतका के पति सुधीर ने पानी मांगा. इसके बाद हम चले गए थे. अगली सुबह जब हमने देखा तो पूजा का शव फंदे से लटक रहा था. हमने पुलिस को इसकी सूचना दी. महिला मूल रूप से अकलतरा की रहने वाली थी. वहीं घटना के बाद से ही झारखंड निवासी उसका पति फरार है. बहरहाल मामले में जानकारी लेने को मृतका की मां को पुलिस ने कोरबा बुलाया है.

मृतका पूजा की मकान मालिक

पुलिस मामले को मान रही संदिग्ध

मृतका का शव शनिवार सुबह फंदे पर लटकता मिला है. जबकि उसका पति सुधीर घटना के बाद से ही फरार है. पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है. नवविवाहिता का मामला होने की वजह से शव का पंचनामा कर मजिस्ट्रेट की निगरानी में पड़ताल की जा रही है. फिलहाल पुलिस मृतका के परिजनों का अकलतरा से आने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही जांच आगे बढ़ेगी.

मृतका का पति फिलहाल फरार, हो रही तलाश

इस मामले में रामौर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि नवविवाहिता होने के कारण मजिस्ट्रेट की निगरानी में ही पड़ताल आगे बढ़ रही है. चूंकि मृतका अकलतरा की रहने वाली है, इसलिए उनके निवास स्थान पर सूचना भेजकर परिजनों को बुलाया गया है. इसके बाद ही जांच आगे बढ़ेगी. मृतका का पति फिलहाल फरार है, जो मूलत: झारखंड का रहनेवाला है. उसकी तलाश की जा रही है.

कोरबा : कोरबा शहर के रिहाइशी इलाके रामपुर चौकी क्षेत्र के एमपी नगर में एक महिला पूजा सिंह (25 वर्ष) का फांसी के फंदे से लटका शव बरामद (Dead Body Found Hanging From The Noose) हुआ. महिला अपने पति सुधीर सिंह के साथ एमपी नगर स्थित एक किराए के मकान में पिछले 3 महीने से रह रही थी. बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच आयेदिन झगड़ा (Husband Wife Quarrel) होता रहता था. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है.

पति-पत्नी के बीच आयेदिन होता था झगड़ा

घटना के बाबत मृत महिला की मकान मालकिन रामकुमारी साहू ने बताया कि पिछले तीन महीने से दोनों उनके मकान में रह रहे थे. पूजा का पति शराबी है. वह रोजाना शराब पीकर घर आता था. आयेदिन पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. शुक्रवार रात भी उन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद पत्नी ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था और पति बाहर से ताला तोड़ने पर आमादा था. इस पर मेरे बेटे ने उससे पूछा और मृतका के पति सुधीर ने पानी मांगा. इसके बाद हम चले गए थे. अगली सुबह जब हमने देखा तो पूजा का शव फंदे से लटक रहा था. हमने पुलिस को इसकी सूचना दी. महिला मूल रूप से अकलतरा की रहने वाली थी. वहीं घटना के बाद से ही झारखंड निवासी उसका पति फरार है. बहरहाल मामले में जानकारी लेने को मृतका की मां को पुलिस ने कोरबा बुलाया है.

मृतका पूजा की मकान मालिक

पुलिस मामले को मान रही संदिग्ध

मृतका का शव शनिवार सुबह फंदे पर लटकता मिला है. जबकि उसका पति सुधीर घटना के बाद से ही फरार है. पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है. नवविवाहिता का मामला होने की वजह से शव का पंचनामा कर मजिस्ट्रेट की निगरानी में पड़ताल की जा रही है. फिलहाल पुलिस मृतका के परिजनों का अकलतरा से आने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही जांच आगे बढ़ेगी.

मृतका का पति फिलहाल फरार, हो रही तलाश

इस मामले में रामौर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि नवविवाहिता होने के कारण मजिस्ट्रेट की निगरानी में ही पड़ताल आगे बढ़ रही है. चूंकि मृतका अकलतरा की रहने वाली है, इसलिए उनके निवास स्थान पर सूचना भेजकर परिजनों को बुलाया गया है. इसके बाद ही जांच आगे बढ़ेगी. मृतका का पति फिलहाल फरार है, जो मूलत: झारखंड का रहनेवाला है. उसकी तलाश की जा रही है.

Last Updated : Oct 16, 2021, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.