कोरबा: दादर क्षेत्र के गागर नाला में मैगजीन भाटा के एक युवक की लाश मिली है. बताया जा रहा है युवक 3 दिन से लापता था. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
नकुल सिंह दादर क्षेत्र के मैगजीन भाटा में रहता था. दादर के मैगजीन में बहने वाली गागर नाले के ठीक किनारे नकुल का घर है. मृतक के भाई अरुण सिंह ने बताया कि 16 तारीख की रात नकुल घर के बाहर बैठा था. उसकी पत्नी ने उसे धर से अंदर आने के लिए कहा, लेकिन नकुल ने थोड़ी देर में आने की बात कही थी. जिसके बाद घर के सभी लोग सो गए. सुबह उठने पर नकुल घर पर नहीं था. जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी.
पढ़ें: बालोद: ऑटो चलाने की मिली परमिशन, लेकिन नहीं मिल रही सवारी, कैसे होगा गुजारा?
3 दिन बाद मिला शव
16 तारीख की रात से लापता नकुल सिंह को परिवार तलाश रहा था, लेकिन उसका पता नहीं चल सका था. मृतक का भाई उसे नाले के आसपास खोज रहा था. इसी दौरान झाड़ी में नकुल का शव फंसा हुआ मिला. इसके बाद से लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि नकुल नाले में गिर गया होगा. बता दें, दादर क्षेत्र में स्थित गागर नाला बारिश के दौरान काफी उफान के साथ बहता है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह फिसलकर नाले में गिर गया होगा. जिससे उसकी मृत्यु हो गई. 16 तारीख की रात हुई बारिश से नाले में पानी का स्तर काफी बढ़ गया था.