कोरबा : SECL गेवरा के जुनाडीह रेलवे साइडिंग में एक लावारिस लाश मिलने सनसनी फैल गई. मालगाड़ी के खाली डिब्बे को जब खोला गया तो एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई. फिलहाल शव की पहचान नहीं की जा सकी है. दीपका पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कोरबा के कोयला खदानों से विभिन्न क्षेत्रों में औद्योगिक ईकाइयों को कोयला सप्लाई किया जाता है. कोरबा सहित चार क्षेत्रों में रेलवे ने साइडिंग बना रखी है. साइडिंग से कोयला लोड करने के बाद उसे संबंधित उद्योगों को भेजा जाता है. गेवरा क्षेत्र के खदान से कोयला की सप्लाई गुजरात के एनएचएल के लिए किया जाता है. पिछले दिनों एक रैक कोयला की खेप गुजरात भेजी गई थी. कोयला अनलोडिंग के बाद मालगाड़ी जूनाडीह साइडिंग नंबर 4 पर पहुंची. रेल कर्मियों ने इसका तकनीकी परीक्षण किया. इस दौरान एक वैगन के भीतर अज्ञात शव देखा गया. कर्मचारियों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. वहीं दीपका पुलिस भी मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है.
पढ़ें : बेमेतरा: नहाने गया युवक नाले में डूबा, तलाशी जारी
मालगाड़ी के वैगन में लाश मिलने से हड़कंप
हेड कॉन्स्टेबल संजय यादव ने बताया कि फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई है. वह मालगाड़ी के वैगन में कहां से पहुंचा इसकी जांच जारी है. इस मामले की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी.