कोरबा: कटघोरा में आयोजित हो रहे विशाल किसान मेले में सोमवार को मौत का कुआं में करतब दिखाते हुए एक आदमी बुरी तरह घायल हो गया. इस मामले में पुलिस ने घायल युवक और उसके नियोक्ता पर जुर्म दर्ज कर लिया है. बाइक चालक का नाम टिंकू साहू बताया जा रहा है जो झारखंड का रहने वाला है.
टिंकू मौत के कुएं की सर्कल में दौड़ रही एक कार के पीछे बाइक चलाते हुए पहुंचता है और चलती बाइक में कार में लटकने की कोशिश करता है. इस दौरान बैलेंस बिगड़ने की वजह से वो नीचे जा गिरा. हादसे में टिंकू को कई जगह चोटें आई हैं जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
टिंकू साहू और उसके नियोक्ता पर अपराध दर्ज
मौत के कुआं को प्रबंधक अपना व्यवसायिक मामला बता रहे हैं, लेकिन सुरक्षा संसाधनों पर खामोश हैं. वहीं कटघोरा टीआई रघुनंदन प्रसाद शर्मा ने बताया कि मामले में सर्कस में कार्यरत अरशद अंसारी की रिपोर्ट पर बाइक चलाते वक्त घायल हुए टिंकू साहू और उसके नियोक्ता देवजीत उपाध्याय के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.