कोरबा: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. इस कारण लोगों में डर भी बढ़ता जा रहा है. कोविड हॉस्पिटल में कोरोना पीड़ित महिला ने छत से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. महिला बालको के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती थी. छत से छलांग लगाने की वजह से महिला के सिर पर गंभीर चोट आई है. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने उसे बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया है.
बालको क्षेत्र की रहने वाली यह महिला कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. महिला को इलाज के लिए बालको के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक महिला का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव है. महिला का पति और दो बच्चे भी कोरोना की चपेट में हैं.
पढ़ें: कोरोना का खौफ: होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
महिला ने दो बार उठाया घातक कदम
महिला ने 24 घंटे के अंदर दूसरी बार जान देने की कोशिश की है. एक दिन पहले ही महिला ने सैनिटाइजर पीकर जान देने की कोशिश की थी. जिसके बाद आनन-फानन में स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना संक्रमित महिला को बालको के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां एक बार फिर बुधवार की सुबह महिला ने अस्पताल की पहली मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की. महिला बुरी तरह से जख्मी है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस इस मामले में घरेलू विवाद के एंगल से भी जांच कर रही है.
लोगों में दिख रहा कोरोना का डर
कोरोना के बढ़ते केस का डर लोगों में इस कदर देखा जा रहा है कि वो आत्महत्या करने जैसे कदम उठा रहे हैं. कुछ दिन पहले कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र के झींका गांव के रहने वाले एक कोरोना पॉजिटिव युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि राजकुमार की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी, इसलिए मृतक ने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपना कोरोना टेस्ट कराया था. टेस्ट कराने के बाद राजकुमार की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई. राजकुमार ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया. अचानक शुक्रवार की शाम 6 बजे के आसपास राजकुमार ने अपने घर के पास जंगल में फांसी लगा ली.