कोरबा: बढ़ती महंगाई (rising inflation) के विरोध में बुधवार को कांग्रेसियों ने शहर में साइकिल रैली (congress cycle rally against inflation) का आयोजन किया. इसमें मेयर राज किशोर प्रसाद के साथ शहर अध्यक्ष सहित कांग्रेस सेवा दल, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस के साथ ही कांग्रेस के सभी संगठनों ने हिस्सा लिया. कांग्रेसियों ने साइकिल रैली के माध्यम से बढ़ती महंगाई के खिलाफ कड़ा संदेश दिया. केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए.
मेयर राज किशोर प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता दोहरी मार झेल रही है. पहले कोरोना ने परेशान किया और अब महंगाई से दम निकल रहा है. पेट्रोल, डीजल, एलपीजी गैस और रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. हमारी माताओं बहनों के किचन का बजट बिगड़ गया है. महंगाई से जनता परेशान है, लेकिन केंद्र सरकार को इन सब से कोई सरोकार नहीं है. केंद्र को चाहिए कि थोड़ी संवेदनशीलता दिखाएं और जनता को महंगाई से निजात दिलाए.
'किसानों को कानून की कड़ाई, नौजवानों को रोजगारी की लड़ाई और देश को मोदी की महंगाई मार गई'
रैली में शामिल होने आईं शहर कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने कहा कि महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि अब जीवन जीना मुश्किल हो गया है. रसोई से लेकर घर का सारा बजट बिगड़ चुका है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. जनता महंगाई से बेहद परेशान है.
पेट्रोल के दाम 100 पार
कोरबा जिले में भी अब पेट्रोल के दाम 100 रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है. एलपीजी के दाम भी 1 जुलाई के बाद 25 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं. महंगाई के कारण लोगों का सफर करना तक मुश्किल हो गया है. तो दूसरी तरफ हर घर में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है.