कोरबा : दीपका नगर पालिका में कुल 21 में से 6 सीटें जीतने वाली कांग्रेस ने यहां सरकार बना ली है. भाजपा और विपक्षियों को छोड़कर संतोषी दीवान के पक्ष में 11 वोट पड़े और वो अध्यक्ष चुनी गई. वहीं चुनाव में 9 सीटें जीतने वाली पार्टी भाजपा की उम्मीदवार कुसुमलता को 10 वोट प्राप्त हुए. संतोषी 1 वोट से विजयी घोषित की गईं. दीपका में फिलहाल उपाध्यक्ष का निर्वाचन शेष है.
दीपका में साफ हुई तस्वीर
जिले के 5 में से 4 निकायों पर पूरी तरह से कांग्रेस का कब्जा हो चुका है. नगर पंचायत पाली और छुरी के बाद नगर पालिका परिषद कटघोरा और अब दीपिका में भी कांग्रेस सत्ता हासिल कर चुकी है.
दीपका नगर पालिका की 21 सीटों में कांग्रेस को सिर्फ 6 सीटें मिली थी. इसके बाद दीपका में जोड़-तोड़ कर सरकार बनी है. दीपका में अध्यक्ष के चुनाव वाले दिन सुबह से ही कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पूर्व ग्रामीण कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हरीश परसाई नजर बनाए हुए थे. बीजेपी के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर भी मौके पर मौजूद थे.