कोरबा : पोड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिकायत मिलने पर कलेक्टर किरण कौशल ने निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान BMO और CHMO को जमकर फटकार लगाई.
कलेक्टर बिना किसी कार्यक्रम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंची, जहां वे अस्पताल की अव्यवस्थाओं को देखकर खंड चिकित्सा अधिकारी पर भड़क गईं और वहां मौजूद जिला चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल की समस्याओं के निराकरण की समझाइश दी.
परिजनों ने की थी शिकायत
अस्पताल में मौसमी बीमारी के मरीज ज्यादा होने की वजह से इलाज की उचित व्यवस्था नहीं है. केवल नर्स के भरोसे पूरा अस्पताल चल रहा है. वहीं अस्पताल में पर्याप्त बेड भी नहीं होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ मरीजों के परिजनों ने कलेक्टर से इसकी शिकायत की थी.
पढ़ें :कोरबा : PDS दुकानों में खाद्यान्न की हेराफेरी, RTI कार्यकर्ता ने की शिकायत
नर्स की संख्या बढ़ाने को कहा
कलेक्टर ने अस्पताल में नर्स की संख्या और बेड बढ़ाने के साथ बायोमेट्रिक्स के जरिये अटेंडेंट की सुविधा कराने की व्यवस्था जल्द से जल्द शुरू करने की बात कही.