कोरबा : रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सीएम ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम की चौपाल लगाई. इस दौरान सीएम भूपेश के क्षेत्रवासियों को करोड़ों रुपए की सौगात दी. इसके तहत लोक निर्माण विभाग उपसंभाग कोरबा में 28 करोड़ 28 लाख के चांपा गेवरा रेलमार्ग पर उरगा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का एक कार्य, लोक निर्माण विभाग कोरबा संभाग में 9 करोड़ 14 लाख 88 हजार के तिलाईडबरा से करतला रोड तक 2 किलोमीटर लंबा सड़क निर्माण, पुल-पुलिया के चार कामों से साथ ही कई कार्यों को स्वीकृति मिली है. साथ ही साथ कई विकास कार्यों की भी घोषणा सीएम भूपेश बघेल ने की है.
इन कामों की सीएम ने घोषणा:
- कुदमुरा से श्यांग तक पक्की सड़क
- ग्राम चिर्रा और कुदमुरा में धान खरीदी केंद्र
- चिर्रा में सांस्कृतिक मंच और मुक्तिधाम का निर्माण
- बरपाली में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की घोषणा
- रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 25 देवगुड़ी का निर्माण, प्रत्येक के लिए 5-5 लाख का प्रावधान
- ग्राम तरदा, केवराद्वारी और चिर्रा के हाई स्कूलों का हायर सेकेंडरी में उन्नयन
- कनकी ग्राम में हायर सेकेंडरी स्कूल और कुदुरमाल ग्राम में हाई स्कूल भवन का निर्माण
- कनकेश्वर महादेव मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा
- ग्राम करतला में जिला सहकारी बैंक की शाखा खुलेगी
- चिर्रा ग्राम में स्वसहायता समूह के लिए प्रशिक्षण भवन का निर्माण
- रामपुर और उमरेली में नवीन महाविद्यालय प्रारंभ होगा
किसान के घर किया भोजन : मुख्यमंत्री ने इस दौरान किसान के घर पर भोजन किया. किसान सुभाष के परिवारजनों ने सीएम भूपेश बघेल का घर के मुख्य द्वार पर पारंपरिक रूप से तिलक-आरती कर, धान की बाली से बनी माला पहनाकर और शॉल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री को भोजन में बैंगन-मूली की खट्टी सब्जी, तरोई, आलू परवल, कांदा भाजी, कोलार भाजी, चौलाई भाजी, दाल, आम की चटनी, पापड़, सलाद और आम का अचार परोसा गया. मुख्यमंत्री ने परिवार के सदस्यों के साथ सादगी के साथ परोसे गए स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन का स्वाद लिया.
- बृजमोहन अग्रवाल ने किया गोठानों का निरीक्षण, कहा- बघेल सरकार की रवानगी तय
- Raipur News : नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को न्यौता नहीं, टीएस सिंहदेव ने जताई नाराजगी
- Sukma News : नक्सली हिड़मा और रमन्ना के गढ़ में कवासी लखमा, गोल्लापल्ली में करोड़ों की दी सौगात
परिवार की बेटी को लैपटॉप गिफ्ट किया : किसान सुभाष के परिवार में उनकी पत्नी सहित 3 बच्चे है. वे स्वयं 12वीं पास है, लेकिन अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करा रहे हैं. उनकी बड़ी बेटी किरण करतला महाविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है. उच्च शिक्षा के प्रति किरण की रुचि देखकर मुख्यमंत्री ने किरण को लैपटॉप गिफ्ट किया और आगे की पढ़ाई के लिए सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी.