कोरबा: नगरीय निकाय चुनाव से ठीक पहले नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में नगर निगम की ओर से स्वच्छता महाअभियान चलाया जाएगा. इसकी शुरुआत 25 नवंबर से हो रही है. सारे वार्ड की सफाई की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है.
इस स्वच्छता महाअभियान में सामाजिक संस्थाओं के साथ ही कोरबा जिले के सार्वजनिक उपक्रमों की भी सहायता ली जाएगी. नगर निगम ने आम लोगों से भी इस अभियान में सहभागिता निभाने कि अपील की है. इसकी तैयारी के लिए जिला पंचायत स्थित सभागृह में शनिवार को एक बैठक भी रखी गई थी. जिसमें जिलेभर के अधिकारी और सार्वजनिक उपक्रमों के अफसर भी शामिल हुए.
दो चरणों में चलेगा स्वच्छता अभियान
स्वच्छता महाअभियान 25 नवंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर तक 2 चरणों में चलेगा. जिसमें निगम क्षेत्र के 8 जोन में पहला चरण 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक होगा. जिसमें 4 जोन के 33 वार्डों में स्वच्छता महाअभियान चलेगा. इस दौरान कोरबा, टीपी नगर, कोसाबाड़ी और रविशंकर शुक्ल नगर जोन में सफाई की जाएगी. वहीं दूसरा चरण 9 से 18 दिसंबर तक चलेगा.
सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा सफाई अभियान
हर वार्ड में छोटी बड़ी नालियां, गली मोहल्ले के कचरा इकट्ठा होने वाली जगह, सड़कों से रिहायशी इलाकों में उगे खरपतवार और झाड़ियों की सफाई इस अभियान के दौरान प्रमुखता से की जाएगी. 1 जोन में 1 दिन में तीन दल एक साथ काम करेंगे. इसके लिए सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. प्रत्येक वार्ड में दल निर्धारित कार्यक्षेत्र में सफाई का काम करेंगे.
पढ़ें- 'गरीबों के डॉक्टर' थे बंशीलाल महतो, कल होगा अंतिम संस्कार
सरकारी एजेंसियों के साथ ही जरूरी संसाधन श्रमदान, जन जागरूकता सहित अन्य काम करने के लिए ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, ट्रक मालिक संघ, पार्थ फाउंडेशन, एनटीपीसी, सीएसईबी, बाल्को, सर्व ब्राह्मण समाज, जेसीआरटी, एजुकेशन और वेलफेयर सोसाइटी जैसे सभी संस्थाओं ने अभियान में सहभागिता निभाने का आश्वासन नगर निगम को दिया है.