ETV Bharat / state

कोरबा:शहर की स्वच्छता के लिए 25 नवंबर से शुरू होगा सफाई अभियान

कोरबा जिले के सभी वार्डों की सफाई के लिए 25 नवंबर से 18 दिसंबर तक स्वच्छता महाअभियान चलाया जाएगा. जिसमें शहर के सरकारी एजेंसियों के साथ कई NGO भी शामिल होंगे.

author img

By

Published : Nov 24, 2019, 9:32 AM IST

Updated : Nov 24, 2019, 3:29 PM IST

शहर की स्वच्छता के लिए सफाई अभियान

कोरबा: नगरीय निकाय चुनाव से ठीक पहले नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में नगर निगम की ओर से स्वच्छता महाअभियान चलाया जाएगा. इसकी शुरुआत 25 नवंबर से हो रही है. सारे वार्ड की सफाई की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है.

र्डों की सफाई के लिए 25 नवंबर से 18 दिसंबर तक स्वच्छता महाअभियान

इस स्वच्छता महाअभियान में सामाजिक संस्थाओं के साथ ही कोरबा जिले के सार्वजनिक उपक्रमों की भी सहायता ली जाएगी. नगर निगम ने आम लोगों से भी इस अभियान में सहभागिता निभाने कि अपील की है. इसकी तैयारी के लिए जिला पंचायत स्थित सभागृह में शनिवार को एक बैठक भी रखी गई थी. जिसमें जिलेभर के अधिकारी और सार्वजनिक उपक्रमों के अफसर भी शामिल हुए.

दो चरणों में चलेगा स्वच्छता अभियान
स्वच्छता महाअभियान 25 नवंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर तक 2 चरणों में चलेगा. जिसमें निगम क्षेत्र के 8 जोन में पहला चरण 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक होगा. जिसमें 4 जोन के 33 वार्डों में स्वच्छता महाअभियान चलेगा. इस दौरान कोरबा, टीपी नगर, कोसाबाड़ी और रविशंकर शुक्ल नगर जोन में सफाई की जाएगी. वहीं दूसरा चरण 9 से 18 दिसंबर तक चलेगा.

सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा सफाई अभियान
हर वार्ड में छोटी बड़ी नालियां, गली मोहल्ले के कचरा इकट्ठा होने वाली जगह, सड़कों से रिहायशी इलाकों में उगे खरपतवार और झाड़ियों की सफाई इस अभियान के दौरान प्रमुखता से की जाएगी. 1 जोन में 1 दिन में तीन दल एक साथ काम करेंगे. इसके लिए सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. प्रत्येक वार्ड में दल निर्धारित कार्यक्षेत्र में सफाई का काम करेंगे.

पढ़ें- 'गरीबों के डॉक्टर' थे बंशीलाल महतो, कल होगा अंतिम संस्कार

सरकारी एजेंसियों के साथ ही जरूरी संसाधन श्रमदान, जन जागरूकता सहित अन्य काम करने के लिए ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, ट्रक मालिक संघ, पार्थ फाउंडेशन, एनटीपीसी, सीएसईबी, बाल्को, सर्व ब्राह्मण समाज, जेसीआरटी, एजुकेशन और वेलफेयर सोसाइटी जैसे सभी संस्थाओं ने अभियान में सहभागिता निभाने का आश्वासन नगर निगम को दिया है.

कोरबा: नगरीय निकाय चुनाव से ठीक पहले नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में नगर निगम की ओर से स्वच्छता महाअभियान चलाया जाएगा. इसकी शुरुआत 25 नवंबर से हो रही है. सारे वार्ड की सफाई की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है.

र्डों की सफाई के लिए 25 नवंबर से 18 दिसंबर तक स्वच्छता महाअभियान

इस स्वच्छता महाअभियान में सामाजिक संस्थाओं के साथ ही कोरबा जिले के सार्वजनिक उपक्रमों की भी सहायता ली जाएगी. नगर निगम ने आम लोगों से भी इस अभियान में सहभागिता निभाने कि अपील की है. इसकी तैयारी के लिए जिला पंचायत स्थित सभागृह में शनिवार को एक बैठक भी रखी गई थी. जिसमें जिलेभर के अधिकारी और सार्वजनिक उपक्रमों के अफसर भी शामिल हुए.

दो चरणों में चलेगा स्वच्छता अभियान
स्वच्छता महाअभियान 25 नवंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर तक 2 चरणों में चलेगा. जिसमें निगम क्षेत्र के 8 जोन में पहला चरण 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक होगा. जिसमें 4 जोन के 33 वार्डों में स्वच्छता महाअभियान चलेगा. इस दौरान कोरबा, टीपी नगर, कोसाबाड़ी और रविशंकर शुक्ल नगर जोन में सफाई की जाएगी. वहीं दूसरा चरण 9 से 18 दिसंबर तक चलेगा.

सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा सफाई अभियान
हर वार्ड में छोटी बड़ी नालियां, गली मोहल्ले के कचरा इकट्ठा होने वाली जगह, सड़कों से रिहायशी इलाकों में उगे खरपतवार और झाड़ियों की सफाई इस अभियान के दौरान प्रमुखता से की जाएगी. 1 जोन में 1 दिन में तीन दल एक साथ काम करेंगे. इसके लिए सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. प्रत्येक वार्ड में दल निर्धारित कार्यक्षेत्र में सफाई का काम करेंगे.

पढ़ें- 'गरीबों के डॉक्टर' थे बंशीलाल महतो, कल होगा अंतिम संस्कार

सरकारी एजेंसियों के साथ ही जरूरी संसाधन श्रमदान, जन जागरूकता सहित अन्य काम करने के लिए ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, ट्रक मालिक संघ, पार्थ फाउंडेशन, एनटीपीसी, सीएसईबी, बाल्को, सर्व ब्राह्मण समाज, जेसीआरटी, एजुकेशन और वेलफेयर सोसाइटी जैसे सभी संस्थाओं ने अभियान में सहभागिता निभाने का आश्वासन नगर निगम को दिया है.

Intro:कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव के ठीक पहले नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में नगर निगम द्वारा स्वच्छता महाअभियान चलाया जाएगा। इसकी शुरुआत 25 नवंबर से हो रही है। प्रत्येक वार्ड किसफाई की मॉनिटरिंग के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है।
स्वच्छता महाअभियान में सामाजिक संस्थाओं के साथ ही कोरबा जिले के सार्वजनिक उपक्रमों की भी सहायता ली जाएगी। नगर निगम ने आम लोगों से भी इस अभियान में सहभागिता निभाने कि अपील की है। नगर निगम कोरबा के 8 जोन में दो चरण में यह अभियान पूरा किया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए जिला पंचायत स्थित सभागृह में शनिवार को एक बैठक भी रखी गई थी। जिसमें जिलेभर के अधिकारी व सार्वजनिक उपक्रमों के अफसर भी सम्मिलित हुए।


Body:इस अभियान में छोटे बड़े सभी नालियों, मुख्य सड़क और गली मोहल्ले की सड़कों, सार्वजनिक स्थलों, सामुदायिक भवन एवं सामुदायिक शौचालय आदि की संपूर्ण सफाई सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा।
स्वच्छता महाअभियान 25 नवंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर तक 2 चरणों में चलेगा। जिसमें निगम क्षेत्र के 8 जोन में पहला चरण 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक होगा। जिसमें 4 जोन के 33 वार्डों में स्वच्छता महाअभियान चलेगा। इस दौरान कोरबा, टीपी नगर, कोसाबाड़ी और रविशंकर शुक्ल नगर जोन में सफाई की जाएगी।

जबकि दूसरा चरण 9 से 18 दिसंबर तक चलेगा। इसमें बालको, दर्री, सर्वमंगला नगर और बाकीमोंगरा जोन को शामिल किया गया है। इस अभियान के दौरान रूटीन की साफ-सफाई भी साथ में चलेगी एवं अभियान का काम इसके अतिरिक्त होगा।
हर वार्ड में छोटी बड़ी नालियां, गली मोहल्ले के कचरा इकट्ठा होने वाली जगह, सड़कों से रिहायशी इलाकों में उगे खरपतवार और झाड़ियों की सफाई इस अभियान के दौरान प्रमुखता से की जाएगी। 1 जोन में 1 दिन में तीन दल एक साथ काम करेंगे। के लिए सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। प्रत्येक वार्ड में दल निर्धारित कार्यक्षेत्र में सफाई का काम करेंगे। वाडो का सर्वे कर प्राथमिकता वाले क्षेत्र भी तय किए जाएंगे।


Conclusion:सरकारी एजेंसियों के साथ ही जरूरी संसाधन श्रमदान, जन जागरूकता सहित अन्य काम करने के लिए ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, ट्रक मालिक संघ, पार्थ फाउंडेशन, एनटीपीसी, सीएसईबी, बाल्को, सर्व ब्राह्मण समाज, जेसीआरटी, एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसाइटी जैसे सभी संस्थाओं ने अभियान में सहभागिता निभाने का आश्वासन नगर निगम को दिया है।

विजुअल। निगम कार्यालय, कोरबा शहर
बाइट। राहुल देव, आयुक्त नगर पालिक निगम, कोरबा
Last Updated : Nov 24, 2019, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.