ETV Bharat / state

गेवरा खदान में गोलीबारी, चोरी करने पहुंचे थे बदमाश - गेवरा खदान कोरबा

SECL की गेवरा खदान में चोरी करने घुसे बदमाशों की गाड़ी पर CISF ने 6 राउंड गोली चला दी. आरोपी खदान क्षेत्र में घूम रहे थे. पूछताछ के दौरान आरोपी भागने लगे. इस दौरान जवानों ने उनका पीछा कर गाड़ी पर गोली चलाई.

cisf jawan fired on a jeep in korba
फायरिंग में कार के शीशे टूटे
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 5:36 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 7:56 PM IST

कोरबा: गेवरा SECL खदान में पेट्रोलिंग पार्टी ने बोलरो जीप का पीछा करते हुए उस पर 6 राउंड गोली चला दी. CISF जवानों की इस गोलीबारी में एक युवक को गोली लगी है. जिसे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खदान वाले क्षेत्र में डीजल और कबाड़ चोरी का गोरखधंधा लंबे समय से सुर्खियों में है. खदान में गोली चलने का ये पहला मामला नहीं है. पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है. इस तरह की वारदात से एक बार फिर खदान की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लग गया है. CISF से बचने की फिराक में आरोपियों ने सुरक्षाकर्मियों के वाहन को टक्कर मार दी थी.

गेवरा खदान में फायरिंग

घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है. रात के वक्त एसईसीएल के गेवरा खदान में CISF की पेट्रोलिंग पार्टी खदान क्षेत्र में गश्त कर रही थी. तभी उन्हें एक बोलेरो जीप खदान क्षेत्र में प्रवेश करती नजर आई. CISF के जवानों ने जीप को रोककर जानकारी लेने की कोशिश की. लेकिन बोलेरो में सवार लोगों ने जीप न रोककर CISF की गाड़ी को टक्कर मारी और भागने लगे. खदान क्षेत्र से भाग रहे बोलेरो का पीछा करने के दौरान CISF पेट्रोलिंग पार्टी के जवानों ने कुछ दूर तक बोलेरो का पीछा करने के बाद गाड़ी पर ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग कर दी.

कोरियाः थाने के सामने खड़े टैंकर से 200 लीटर डीजल की चोरी

घायल साथी को छोड़कर भागे आरोपी

गोली चलने के बाद बोलेरो में सवार खल्लारी निवासी सालिकराम गोड़ को गोली लग गई. CISF के जवानों को पास आता देख बोलेरो सवार सभी लोग मौके पर गाड़ी छोड़कर अपने घायल साथी को छोड़ भाग निकले. खदान में हुए इस गोलीकांड में घायल युवक पास के ही गांव खल्लारी का बताया जा रहा है. जिसे रात की घटना में गोली लगने के बाद बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

cisf jawan fired on a jeep in korba
फायरिंग में कार के शीशे टूटे

सरकंडा पुलिस ने दी घायल युवक की जानकारी

शनिवार सुबह इस घटना की जानकारी पुलिस को बिलासपुर की सरकंडा पुलिस से मिली, कि घायल युवक को अपोलो में भर्ती कराया गया है. आनन-फानन में पुलिस के अफसर दीपका थाना पहुंचे. एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर, सीएसपी खोमन सिन्हा सुबह से ही दीपका थाना पहुंचकर इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं.

कबाड़ चोर बता रही पुलिस

दीपका पुलिस ने इस पूरे मामले में CISF जवानों की रिपोर्ट पर खदान में घुसने वाले संदिग्ध लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. मामले की प्राथमिक जांच में पुलिस बोलेरो सवार लोगों को कबाड़ चोर बता रही है, जो कि खदान से स्क्रैप की चेारी करने पहुंचे थे.

कोरबा: गेवरा SECL खदान में पेट्रोलिंग पार्टी ने बोलरो जीप का पीछा करते हुए उस पर 6 राउंड गोली चला दी. CISF जवानों की इस गोलीबारी में एक युवक को गोली लगी है. जिसे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खदान वाले क्षेत्र में डीजल और कबाड़ चोरी का गोरखधंधा लंबे समय से सुर्खियों में है. खदान में गोली चलने का ये पहला मामला नहीं है. पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है. इस तरह की वारदात से एक बार फिर खदान की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लग गया है. CISF से बचने की फिराक में आरोपियों ने सुरक्षाकर्मियों के वाहन को टक्कर मार दी थी.

गेवरा खदान में फायरिंग

घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है. रात के वक्त एसईसीएल के गेवरा खदान में CISF की पेट्रोलिंग पार्टी खदान क्षेत्र में गश्त कर रही थी. तभी उन्हें एक बोलेरो जीप खदान क्षेत्र में प्रवेश करती नजर आई. CISF के जवानों ने जीप को रोककर जानकारी लेने की कोशिश की. लेकिन बोलेरो में सवार लोगों ने जीप न रोककर CISF की गाड़ी को टक्कर मारी और भागने लगे. खदान क्षेत्र से भाग रहे बोलेरो का पीछा करने के दौरान CISF पेट्रोलिंग पार्टी के जवानों ने कुछ दूर तक बोलेरो का पीछा करने के बाद गाड़ी पर ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग कर दी.

कोरियाः थाने के सामने खड़े टैंकर से 200 लीटर डीजल की चोरी

घायल साथी को छोड़कर भागे आरोपी

गोली चलने के बाद बोलेरो में सवार खल्लारी निवासी सालिकराम गोड़ को गोली लग गई. CISF के जवानों को पास आता देख बोलेरो सवार सभी लोग मौके पर गाड़ी छोड़कर अपने घायल साथी को छोड़ भाग निकले. खदान में हुए इस गोलीकांड में घायल युवक पास के ही गांव खल्लारी का बताया जा रहा है. जिसे रात की घटना में गोली लगने के बाद बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

cisf jawan fired on a jeep in korba
फायरिंग में कार के शीशे टूटे

सरकंडा पुलिस ने दी घायल युवक की जानकारी

शनिवार सुबह इस घटना की जानकारी पुलिस को बिलासपुर की सरकंडा पुलिस से मिली, कि घायल युवक को अपोलो में भर्ती कराया गया है. आनन-फानन में पुलिस के अफसर दीपका थाना पहुंचे. एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर, सीएसपी खोमन सिन्हा सुबह से ही दीपका थाना पहुंचकर इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं.

कबाड़ चोर बता रही पुलिस

दीपका पुलिस ने इस पूरे मामले में CISF जवानों की रिपोर्ट पर खदान में घुसने वाले संदिग्ध लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. मामले की प्राथमिक जांच में पुलिस बोलेरो सवार लोगों को कबाड़ चोर बता रही है, जो कि खदान से स्क्रैप की चेारी करने पहुंचे थे.

Last Updated : Feb 20, 2021, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.