कोरबा: 27वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने 'स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र' विषय पर मॉडल प्रदर्शित किए. इसमें उन्होंने बताया कि, वह कौन से रास्ते हैं जिससे विज्ञान का इस्तेमाल कर पर्यावरण को हरा और राष्ट्र को निरोगी बनाया जा सकता है.
सोमवार को कटघोरा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमनीपाली में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में जिले के 66 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. हालांकि जिले में सरकारी हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों की संख्या 191 है. निजी स्कूलों को सम्मिलित करने पर यह संख्या और भी ज्यादा हो जाती है. इस लिहाज से विज्ञान से जुड़े इस आयोजन में सिर्फ 66 स्कूलों की सहभागिता काफी कम है.
पर्यावरण प्रोजेक्ट का हुआ प्रदर्शन
विज्ञान कांग्रेस के इस आयोजन में बाल वैज्ञानिकों ने इकोलॉजी सिस्टम और पर्यावरण प्रणाली सेवाएं पर मॉडल बनाए थे. इसके अलावा स्कूली बच्चों ने स्वास्थ्य, स्वच्छता,जैव विविधता और लाइवलीहुड विषय पर भी मॉडल पेश किए. इस तरह के मॉडल को लोगों ने खूब पसंद किया.
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में होगी प्रदर्शनी
विज्ञान से जुड़े इस कार्यक्रम में हेमकांत दुबे, रोशनी राज, सुहानी झा, अनुराधा यादव को विजेता घोषित किया गया. यह सभी विजेता छात्र अब 30 नवंबर और 1 दिसंबर को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रदर्शनी का प्रदर्शन करेंगे.