कोरबा: कटघोरा थाना के जड़गा चौकी क्षेत्र में पत्नी और बच्चों ने अपने शराबी पिता को मौत के घाट उतार दिया. शराब पीकर घर में मारपीट करने से परेशान होकर बेटों ने पिता की हत्या कर उसे दफना दिया.
दरअसल केशलपुर में रहने वाली महिला ने 12 मार्च को जटगा चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति 27 जनवरी से लापता है. पुलिस ने मामले में गुम इंसान का मामला दर्ज कर जांच शुरू की, तो पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी सामने मिली. पुलिस को पता चला कि मां और उसके बेटों ने ही पिता की हत्या कर उसके शव को दफ्न कर दिया है.
शराब पीकर करता था मारपीट
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों की टीम ने रविवार को घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के दफनाए गए शव को बाहर निकाला. जहां कानूनी कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को दोबारा दफ्न कर दिया. पुलिस ने मामले में पूछताछ की, तो पुलिस को जानकारी मिली कि 27 जनवरी को मृतक शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा था. उसने अपनी पत्नी और बेटों के साथ मारपीट की. बाद में गुस्साई पत्नी और बेटों ने पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी और शव को दफ्न कर दिया.
पत्नी ने दर्ज की झूठी रिपोर्ट
पुलिस से बचने के लिए पत्नी ने पति के गुम हो जाने की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी. जड़गा पुलिस ने इस हत्याकांड को सुलझाते हुए आरोपियों पर हत्या की धारा 302, हत्या को छिपाने के मामले में धारा 201 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मृतक के बेटों और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.