ETV Bharat / state

चरणदास महंत पहुंचे कोरबा, कई विषयों पर की मीडिया से चर्चा, देखें - politics on egg

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कोरबा पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से जिले से संबंधित विषयों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि जिले में कई समस्या है, उसका जल्द ही निराकरण किया जाएगा.

डॉ. चरणदास महंत, विधानसभा अध्यक्ष
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 10:55 PM IST

कोरबा: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कोरबा पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से जिले से संबंधित विषयों पर चर्चा की. सड़क, कॉलेज, अस्पताल, पर्यटन जैसे जरूरी मुद्दों पर बातचीत की. इसके अलावा विधायकों को पेंशन नहीं मिलने और अंडे की राजनीति पर भी जवाब दिया.

चरणदास महंत पहुंचे कोरबा

डॉक्टर महंत ने बताया कि UPA-2 के कार्यकाल में मनेंद्रगढ़ कोरिया में कैंसर अस्पताल के लिए 200 करोड़ स्वीकृत किए गए थे, लेकिन NDA की सरकार आने के बाद उन पैसों को और कैंसर अस्पताल बनाने की योजना में शिफ्ट कर दिया गया.

'कैंसर अस्पताल पर पिछली सरकार का कोई मंथन नहीं'
उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कार्यकाल में सरकार को कोयले से उत्पन्न होने वाली कैंसर की बीमारी के बारे में अवगत कराने के बावजूद सरकार ने नए सिरे से कैंसर अस्पताल बनाने पर मंथन किया था.

पर्यटन की हालत बदतर
उन्होंने कोरबा में पर्यटन को बढ़ावा नहीं मिलने पर चिंता व्यक्त की और कहा कि आने वाले सालों में कोरबा में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. पर्यटन स्थलों में 15 सालों में जितने भी विश्रामगृह बनाए गए, उनकी हालत इतनी बदतर है कि दारु-भट्ठी वाले भी उसे किराए पर नहीं ले रहे हैं.

पढ़ें- मुंबई में MTNL बिल्डिंग में लगी आग, सभी 84 फंसे लोगों को बचाया गया

सड़कों की हालत खराब
इसके साथ ही उन्होंने सड़कों की बदतर हालत पर कहा कि बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में निरंतर आना-जाना करते हैं और सभी जगह की सड़कों की हालत खराब है.

'अंडा स्कूलों में वितरण नहीं किया जाएगा'
अंडे बांटने के मुद्दे पर हो रहे बवाल पर महंत ने कहा कि इस पर फैसला ले लिया गया है. अंडे खाने वाले बच्चों का चिन्हांकित करके स्कूलों के बजाय उनके घर पर अंडा दिया जाएगा.

पढ़ें- चंद्रयान-2 का इसरो ने किया सफल लॉन्च, देश भर में खुशी

विधायकों को जल्द मिलेगी पेंशन
हाल ही में पूर्व विधायकों ने पेंशन नहीं मिलने की बात उठाई थी. मीडिया में आई इन रिपोर्ट्स के बाद यह चर्चा का विषय बना था. उन्होंने कहा कि विधायकों ने कुछ पेपरवर्क पूरा नहीं किया है, जिसकी वजह से पेंशन नहीं मिल रही है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

कोरबा: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कोरबा पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से जिले से संबंधित विषयों पर चर्चा की. सड़क, कॉलेज, अस्पताल, पर्यटन जैसे जरूरी मुद्दों पर बातचीत की. इसके अलावा विधायकों को पेंशन नहीं मिलने और अंडे की राजनीति पर भी जवाब दिया.

चरणदास महंत पहुंचे कोरबा

डॉक्टर महंत ने बताया कि UPA-2 के कार्यकाल में मनेंद्रगढ़ कोरिया में कैंसर अस्पताल के लिए 200 करोड़ स्वीकृत किए गए थे, लेकिन NDA की सरकार आने के बाद उन पैसों को और कैंसर अस्पताल बनाने की योजना में शिफ्ट कर दिया गया.

'कैंसर अस्पताल पर पिछली सरकार का कोई मंथन नहीं'
उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कार्यकाल में सरकार को कोयले से उत्पन्न होने वाली कैंसर की बीमारी के बारे में अवगत कराने के बावजूद सरकार ने नए सिरे से कैंसर अस्पताल बनाने पर मंथन किया था.

पर्यटन की हालत बदतर
उन्होंने कोरबा में पर्यटन को बढ़ावा नहीं मिलने पर चिंता व्यक्त की और कहा कि आने वाले सालों में कोरबा में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. पर्यटन स्थलों में 15 सालों में जितने भी विश्रामगृह बनाए गए, उनकी हालत इतनी बदतर है कि दारु-भट्ठी वाले भी उसे किराए पर नहीं ले रहे हैं.

पढ़ें- मुंबई में MTNL बिल्डिंग में लगी आग, सभी 84 फंसे लोगों को बचाया गया

सड़कों की हालत खराब
इसके साथ ही उन्होंने सड़कों की बदतर हालत पर कहा कि बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में निरंतर आना-जाना करते हैं और सभी जगह की सड़कों की हालत खराब है.

'अंडा स्कूलों में वितरण नहीं किया जाएगा'
अंडे बांटने के मुद्दे पर हो रहे बवाल पर महंत ने कहा कि इस पर फैसला ले लिया गया है. अंडे खाने वाले बच्चों का चिन्हांकित करके स्कूलों के बजाय उनके घर पर अंडा दिया जाएगा.

पढ़ें- चंद्रयान-2 का इसरो ने किया सफल लॉन्च, देश भर में खुशी

विधायकों को जल्द मिलेगी पेंशन
हाल ही में पूर्व विधायकों ने पेंशन नहीं मिलने की बात उठाई थी. मीडिया में आई इन रिपोर्ट्स के बाद यह चर्चा का विषय बना था. उन्होंने कहा कि विधायकों ने कुछ पेपरवर्क पूरा नहीं किया है, जिसकी वजह से पेंशन नहीं मिल रही है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

Intro:कोरबा पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने मीडिया से जिले से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की। सड़क, कॉलेज, अस्पताल, पर्यटन जैसे जरूरी मुद्दों पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। इसके अलावा विधायकों को पेंशन नहीं मिलने समस्या और अंडे की राजनीति पर भी स्पष्ट रूप से जवाब दिया।


Body:डॉक्टर महंत ने बताया कि UPA-2 के कार्यकाल में मनेंद्रगढ़ कोरिया में कैंसर अस्पताल के लिए 200 करोड़ स्वीकृत किए गए थे। लेकिन NDA की सरकार आने के बाद उन पैसों को और कैंसर अस्पताल बनाने की योजना को शिफ्ट कर दिया गया। सरकार ने जवाब में कहा कि कोरिया पहुंचने के लिए लोगों को दिक्कत होगी। सीधी कनेक्टिविटी नहीं होने की वजह से अस्पताल में मरीज इलाज के लिए नहीं पहुंचेंगे। उन्होंने 2014 की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कार्यकाल में सरकार को कोयले से उत्पन्न होने वाली कैंसर की बीमारी के बारे में अवगत कराने के बावजूद सरकार ने नए सिरे से कैंसर अस्पताल बनाने पर मंथन भी नहीं किया।
डॉक्टर चरण दास महंत ने कोरबा सहित प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में दिख रही मायूसी पर रमन सरकार को इशारों में जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कोरबा में भी पर्यटन को बढ़ावा नहीं मिलने पर चिंता व्यक्त की और आने वाले सालों में कोरबा में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा इसका वादा भी किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों में 15 सालों में जितने विश्रामगृह बनाए गए, उनकी हालत इतनी बदत्तर है कि दारु भट्ठी वाले भी उसे किराए पर नहीं ले रहे हैं।
कोरबा जिले और कोरबा संसदीय क्षेत्र में सड़कों की बदतर हालत पर महंत ने कहा कि वह खुद पीड़ित हैं इसलिए वे समस्या को समझते हैं। महंत ने बताया कि वे बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में निरंतर आना-जाना करते हैं और सभी जगह की सड़कों की हालत खराब है। उन्होंने कहा कि करीब 2 साल और इससे जूझना पड़ेगा, फिर उसके बाद परेशानी नहीं होगी।
अंडे बांटने के मुद्दे पर हो रहे बवाल पर डॉक्टर महंत ने कहा कि इस पर फैसला ले लिया गया है। अंडे खाने वाले बच्चों को चिन्ह अंकित करके स्कूलों के बजाय उनके घर पर अंडा दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कबीरपंथी ओं और अन्य अंडा नहीं खाने वाले लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए सार्वजनिक रूप से स्कूलों में वितरण नहीं किया जाएगा।
हाल ही में पूर्व विधायकों ने पेंशन नहीं मिलने की बात उठाई थी। मीडिया में आई इन रिपोर्ट्स के बाद यह चर्चा का विषय बना था। विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को पेंशन नहीं मिलने पर कहा कि विधायकों द्वारा कुछ पेपरवर्क पूरा नहीं किया गया है जिसकी वजह से पेंशन नहीं मिल रहा है, जिसे निश्चित रूप से जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने पूर्व विधायकों की पीड़ा पर हामी भरते हुए कहा कि पूर्व विधायकों की पेंशन की समस्या एक बड़ी समस्या है और उनकी हालत सचमुच दयनीय है।


Conclusion:कोरबा जिले और संसदीय क्षेत्र में भूमि स्थापित का मुद्दा दशकों से बड़ा मुद्दा बना हुआ है। लेकिन इस ओर कोई भी जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहा है। डॉ महंत ने विस्थापितों की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इनकी हालत खराब है और यह लोग जैसे-तैसे जीवन यापन कर रहे हैं। हम भी इनकी सही तरह से सहायता नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन इस पर भी जल्द काम किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.