कोरबा: सूर्य उपासना (Surya upashna) का महापर्व (Mahaparwa) पूरे देश में हर्ष के साथ मनाया जा रहा है. वहीं, कोरबा (korba) जिले में भी छठ घाट (Chath Ghat) पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता दिख रहा है.बता दें कि कोरबा को मिनी भारत की संज्ञा दी जाती है. जहां भारी तादाद में पूर्वांचलवासी निवास करते हैं. पूर्वांचल वासियों के अलावा स्थानीय लोग भी छठ पर्व (Chath Parwa) में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. वहीं, जिले में ढेंगुरनाला छठ घाट (Dhengurnala Chhath Ghat) में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही.
घाट पर उमड़ी भीड़
बता दें कि संध्या अर्घ्य (Sandhya arghya) के दौरान छठ घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था. सूर्य डूबने के काफी देर पहले से ही व्रतियों (Vrati)ने नदी में उतर कर सूर्य के डूबने का इंतजार किया फिर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा की शुरुआत की.
Chath puja 2021: रायपुर के महादेव घाट पर व्रती ने दिया संध्या अर्घ्य, देर रात होगा रंगारंग कार्यक्रम
कलेक्टर भी पहुंची छठ घाट
वहीं, छठ के पावन अवसर पर परिस्थितियों का जायजा लेने के साथ ही साथ छठ घाट में अपनी आस्था प्रकट करने जिलाधीश रानू साहू भी छठ घाट पर पहुंची थी. जिन्होंने व्रतियों से मुलाकात कर उन्हें छठ पर्व की शुभकामनाएं दी और अपनी आस्था भी प्रकट की.
सभी क्षेत्रों में मनाया जा रहा पर्व
जिला मुख्यालय के साथ की उपनगरीय क्षेत्र दर्री, जमनीपाली, बालको, दीपका और कटघोरा ऐसे इलाकों में छठ पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है. पहला अर्घ्य देने के बाद दूसरा अर्घ्य गुरुवार की सुबह उगते सूर्य को दिया जाएगा. बता दें कि उषा अर्घ्य के साथ ही छठ पर्व का समापन हो जाता है.