कोरबा: फर्जी प्रमाण पत्र के जरिये सरकारी नौकरी करने वाले दिव्यांग शिक्षकों के खिलाफ छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. शिक्षा विभाग जिले में कार्यरत करीब 150 दिव्यांग शिक्षकों के निशक्त प्रमाण पत्र की जांच करने जा रहा है.
फर्जीवाड़ा और पारदर्शिता को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने 150 दिव्यांग शिक्षकों के निशक्त प्रमाण पत्र के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच के आदेश दिए हैं. जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पांडे ने बताया कि जिले के सभी विकास खंड में मौजूद दिव्यांग शिक्षकों के निःशक्त होने की जांच की जा रही है. इसके अलावा सभी के निशक्त प्रमाण पत्र की भी जांच की जाएगी.
5 शिक्षाकर्मी पाये गए थे फर्जी
कोरबा ब्लॉक में फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के सहारे शिक्षक बनकर नौकरी कर रहे शिक्षाकर्मियों की शिकायत जिला प्रशासन से की गई थी. जिसके बाद हाल ही में कोरबा ब्लॉक के करीब 800 शिक्षाकर्मियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच कराई गई थी. जांच में 5 शिक्षाकर्मियों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए थे.