ETV Bharat / state

कोरबा: अब तक 366 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन - candidates buying nomination

कोरबा में गुरुवार को पूरे दिन कलेक्ट्रेट परिसर में गहमागहमी भरा माहौल रहा. पार्षद पद का चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार दिन भर नामांकन पत्र की खरीदी और जमा करते रहे.

candidates buying nomination
366 उम्मीदवारों दाखिल किए नामांकन
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 11:18 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 12:02 AM IST

कोरबा: जिले की 5 निकायों के 133 वार्डों में नामांकन के अंतिम के दिन से एक दिन पहले तक 724 उम्मीदवारों ने नामांकन खरीदा है. इनमें से 366 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर दिया है. नामांकन खरीदने और जमा करने के लिए अब केवल 1 दिन बचा है. 6 दिसंबर को यह प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी.

गुरुवार को पूरे दिन कलेक्ट्रेट परिसर में गहमागहमी भरा माहौल रहा. पार्षद पद का चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार दिन भर नामांकन की खरीदी और जमा करते रहे. कुछ ने नामांकन दाखिल भी किया तो कुछ औपचारिकता पूरी करते रहे. रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष कोरबा नगर पालिक निगम क्षेत्र के 67 वार्ड के लिए अब तक 419 उम्मीदवारों ने नामांकन खरीदा है.
दीपका नगर पालिका परिषद क्षेत्र के लिए 88, कटघोरा के लिए 66, छुरी के लिए 40 और पाली के लिए 38 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म खरीदा है.

कोरबा नगर पालिक निगम के लिए 216, दीपका के लिए 45, कटघोरा के लिए 42, छुरी के लिए 30 और पाली के लिए 33 उम्मीदवारों ने अब तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर दिया हैं.

कोरबा: जिले की 5 निकायों के 133 वार्डों में नामांकन के अंतिम के दिन से एक दिन पहले तक 724 उम्मीदवारों ने नामांकन खरीदा है. इनमें से 366 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर दिया है. नामांकन खरीदने और जमा करने के लिए अब केवल 1 दिन बचा है. 6 दिसंबर को यह प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी.

गुरुवार को पूरे दिन कलेक्ट्रेट परिसर में गहमागहमी भरा माहौल रहा. पार्षद पद का चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार दिन भर नामांकन की खरीदी और जमा करते रहे. कुछ ने नामांकन दाखिल भी किया तो कुछ औपचारिकता पूरी करते रहे. रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष कोरबा नगर पालिक निगम क्षेत्र के 67 वार्ड के लिए अब तक 419 उम्मीदवारों ने नामांकन खरीदा है.
दीपका नगर पालिका परिषद क्षेत्र के लिए 88, कटघोरा के लिए 66, छुरी के लिए 40 और पाली के लिए 38 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म खरीदा है.

कोरबा नगर पालिक निगम के लिए 216, दीपका के लिए 45, कटघोरा के लिए 42, छुरी के लिए 30 और पाली के लिए 33 उम्मीदवारों ने अब तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर दिया हैं.

Intro:कोरबा। जिले की 5 निकायों के 133 वार्ड में चुनाव लड़ने के लिए अंतिम दिन के 1 दिन पहले तक 724 उम्मीदवार नामांकन खरीद चुके हैं। इनमें से 366 अभ्यर्थियों ने सफलतापूर्वक पर्चा दाखिल भी कर दिया है। नामांकन खरीदने और जमा करने के लिए अब केवल 1 दिन शेष है। 6 दिसंबर को यह प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। इस लिहाज से अंतिम दिन बड़े पैमाने पर अभ्यर्थी पर्चा दाखिल करने पहुंचेंगे।


Body:गुरुवार को पूरे दिन कलेक्ट्रेट परिसर में गहमागहमी भरा माहौल रहा। पार्षद पद का चुनाव लड़ने के लिए अभ्यर्थी दिन भर नामांकन खरीदी व जमा करते रहे। कुछ ने नामांकन दाखिल भी किया तो कुछ औपचारिकता पूरी करते रहे। रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष कोरबा नगर पालिक निगम क्षेत्र के 67 वार्ड के लिए अब तक 419 अभ्यर्थियों ने नामांकन खरीदा है।
दीपका नगर पालिका परिषद क्षेत्र के लिए 88, कटघोरा के लिए 66, छुरी के लिए 40 और पाली के लिए 38 अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र खरीदे हैं।
जबकि नामांकन जमा करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में भी कुछ तेजी आई है। कोरबा नगर पालिक निगम के लिए 216, दीपका के लिए 45, कटघोरा के लिए 42, छुरी के लिए 30 और पाली के लिए 33 अभ्यर्थियों ने अब तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर दिए हैं।


Conclusion:नाम निर्देशन पत्र के साथ जमा की जाने वाली निक्षेप राशि नगर पालिक निगम कोरबा के लिए 5000 है। जबकि नगर पालिका परिषद दीपका और कटघोरा सहित नगर पंचायत छुरी और पाली के लिए यह राशि वास 3000 है।

बाइट।
-सुशील गर्ग, पार्षद पद के प्रत्याशी बीजेपी से- बहुत से आईडी लगे हुए

-सुनील पटेल, सिंगल ईटीवी भारत की आईडी में कांग्रेसी अभ्यर्थी
Last Updated : Dec 6, 2019, 12:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.