कोरबा: जिले के गेवरा दीपका कॉलोनी में दीपेश्वरी मंदिर स्थित तालाब में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई. युवक का नाम अजय कुमार ध्रुव था और उसकी उम्र 25 साल थी. वह पॉलिटेक्निक का छात्र था. छात्र के तालाब में डूबने का कारण अभी अज्ञात है.
मामले की सूचना दीपका थाना को दी गई है. लोगों ने बताया कि युवक 11:30 बजे पेट्रोल लेने के लिए घर से निकला था. पेट्रोल लाने के बाद वह नहाने के लिए तालाब चला गया. उसके बाद वह घर नहीं आया. तालाब में दूसरे छोटे बच्चे नहा रहे थे जिन्होंने इसकी सूचना मोहल्ले वालों को दी. जिसके बाद एक युवक ने अजय को बचाने की कोशिश की पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
घटना के बाद से ही परिवार में शोक की लहर है. घर में दो भाइयों में अजय छोटा था. वहीं अजय के पिता SECL दीपका में काम करते हैं.