Korba Road Accident: कोरबा में सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे भाजपा नेता, गाड़ी के उड़े परखच्चे - BJP leader Kedar Agarwal
Korba Road Accident कोरबा में भाजपा के कद्दावर नेता सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए. भाजपा नेता केदार अग्रवाल अपने परिवार के साथ कटघोरा में शादी समारोह में गए थे. जहां से लौटते समय सामने से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी.
कोरबा: भाजपा नेता केदार अग्रवाल और उनका परिवार शुक्रवार रात सड़क हादसे में बाल बाल बचे. केदारनाथ अग्रवाल सपरिवार एक शादी के समारोह में शामिल होने कटघोरा गए हुए थे, जहां से वे अपनी गाड़ी से वापस कोरबा लौट रहे थे. इसी दौरान वह हादसे के शिकार हो गए.
जूनियर क्लब के पास हुआ हादसा: शादी समारोह से घर लौटते वक्त केदारनाथ जैसे ही एचटीपीपी सीएसईबी कालोनी दर्री स्थित जूनियर क्लब के पास पहुंचे. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भयानक थी की दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. जिस गाड़ी में केदार नाथ अग्रवाल सवार थे, उस गाड़ी का पहिया अलग हो गया और हादसे के बाद कार डिवाईडर पर चढ़ गई.
किस्मत से किसी को भी नहीं आई चोट: हादसे में इतनी जबरदस्त ठोकर के बाद भी भाजपा नेता केदारनाथ अग्रवाल सहित उनका परिवार पूरी तरह से सुरक्षित है. जबकि जबकि दुसरी कार में सवार तीनों युवकों को भी किसी तरह की चोट नहीं आयी है. टक्कर के बाद कार में लगा एयर बैग खुल गया, जिससे किसी को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं लगी है.
देर रात मौके पर पहुंची पुलिस: कार एक्सीडेंट की खबर मिलते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना के बाद प्रशिक्षु आईपीएस रोहित शाह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई की. घटना के बाद दूसरे कार में सवार चालक और कार सवार भाग निकले. दर्री पुलिस ने भाजपा नेता केदारनाथ के कार चालक के बयान के आधार पर ठोकर मारने वाली गाड़ी के चालक और मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.