ETV Bharat / state

कोरबा: भाजपा नेता के भाई और उसके साथियों ने की मारपीट! - कोरबा में मारपीट

सीएम के कार्यक्रम के एक रात पहले शहर में मारपीट हो गई. भाजपा नेता के भाई के शामिल होने की बात सामने आ रही है.

BJP leader brother and colleagues assaulted 3 people
मारपीट
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 8:34 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 9:41 PM IST

कोरबा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शहर आगमन के पहले कार्यक्रम स्थल के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने जमकर तांडव मचाया. असामाजिक तत्वों ने 3 युवकों पर चाकू से हमला कर तीनों युवकों को लहूलुहान कर दिया. घटना बीती रात करीब 9 बजे घंटाघर की है. जिसमें चार-पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल उन्हें अस्पताल दाखिल कराया गया है.

बीजेपी नेता के भाई पर मारपीट का आरोप

इस मामले में भाजपा नेता बद्री अग्रवाल का भाई सोमू अग्रवाल और उसके साथी पंकज शर्मा, राहुल शुक्ला, राहुल पटेल और अन्य साथियों के शामिल होने की बात कही जा रही है. भाजपा नेता बद्री अग्रवाल का भाई सोमू पहले भी एक स्वास्थ्य कर्मी के बेटे पर चाकू से जानलेवा हमला किया था.

पढ़ें: सरगुजा: भीख मांगने को लेकर दो महिलाओं के बीच हुई मारपीट

परिजनों का पुलिस पर आरोप

मारपीट में घायलों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि राजनैतिक दबाव के कारण पुलिस भी जुर्म दर्ज करने की सिर्फ औपचारिकता पूरी कर रही है. पुलिस कोई ठोस पहल नहीं कर रही है. जिसकी वजह से असामाजिक तत्वों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता हैं घायल युवक

हमले में घायल युवक सामाजिक सेवा संगठन से जुड़े हुए हैं. सामाजिक कार्यकर्ता राणा मुखर्जी ने बताया कि घायल चारो युवक सेवा कार्य करके घंटाघर में बैठे थे. तभी उन पर हमला किया गया. राणा ने कहा कि अगर पुलिस कड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो वे एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अनशन पर बैठेंगे.

कोरबा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शहर आगमन के पहले कार्यक्रम स्थल के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने जमकर तांडव मचाया. असामाजिक तत्वों ने 3 युवकों पर चाकू से हमला कर तीनों युवकों को लहूलुहान कर दिया. घटना बीती रात करीब 9 बजे घंटाघर की है. जिसमें चार-पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल उन्हें अस्पताल दाखिल कराया गया है.

बीजेपी नेता के भाई पर मारपीट का आरोप

इस मामले में भाजपा नेता बद्री अग्रवाल का भाई सोमू अग्रवाल और उसके साथी पंकज शर्मा, राहुल शुक्ला, राहुल पटेल और अन्य साथियों के शामिल होने की बात कही जा रही है. भाजपा नेता बद्री अग्रवाल का भाई सोमू पहले भी एक स्वास्थ्य कर्मी के बेटे पर चाकू से जानलेवा हमला किया था.

पढ़ें: सरगुजा: भीख मांगने को लेकर दो महिलाओं के बीच हुई मारपीट

परिजनों का पुलिस पर आरोप

मारपीट में घायलों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि राजनैतिक दबाव के कारण पुलिस भी जुर्म दर्ज करने की सिर्फ औपचारिकता पूरी कर रही है. पुलिस कोई ठोस पहल नहीं कर रही है. जिसकी वजह से असामाजिक तत्वों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता हैं घायल युवक

हमले में घायल युवक सामाजिक सेवा संगठन से जुड़े हुए हैं. सामाजिक कार्यकर्ता राणा मुखर्जी ने बताया कि घायल चारो युवक सेवा कार्य करके घंटाघर में बैठे थे. तभी उन पर हमला किया गया. राणा ने कहा कि अगर पुलिस कड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो वे एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अनशन पर बैठेंगे.

Last Updated : Jan 4, 2021, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.