कोरबा : छत्तीसगढ़ के पूर्व श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने अपनी ही सरकार पर उठाये सवाल खड़े कर दिये हैं. कटघोरा में एक सभा को संबोधित करते हुए रजवाड़े ने कहा कि, प्रदेश में रमन सरकार में जमकर दलाली हुई, जिसके कारण विधानसभा में हार का सुनामी आ गया.
मंच से कटघोरा विधानसभा के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजवाड़े ने एक के बाद एक आरोप अपने ही सरकार पर लगा दिए. पूर्व मंत्री राजवाड़े ने कहा कि, उनके विभाग से 200 करोड़ रुपये का साइकिल और सिलाई मशीन ले लिया गया और जहां उन पैसों का उपयोग होना था वहीं नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि, कुछ लोगों को साइकिल भी मिला, लेकिन जिसको मिलना चाहिए था उसको न मिलकर दूसरे को मिला. इन पैसों में दलाली चला. इसके कारण प्रदेश में बीजेपी के लिए हार का सुनामी आया.
राजवाड़े ने कहा कि, अगर इन पैसों से किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाता और बिजली बिल हाफ कर दिया जाता तो बीजेपी इतनी बुरी तरह नहीं हारती. पूर्व मंत्री जब यह बयान दे रहे थे उस वक्त मंच पर रामपुर विधायक और पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर, कोरबा सांसद बंशीलाल महतो, पूर्व कटघोरा विधायक लखन लाल देवांगन भी मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद जब मीडिया ने उनके बयान पर सवाल किये तो मंत्रीजी अपनी बातों से पलटते नजर आए. उन्होंने कहा कि, उनके कहने का मतलब था कि अगर उनकी सरकार भी कांग्रेस की कर्ज माफी और बिजली हाफ की बात करती जो सत्ता नहीं जाती.