कोरबा : RPF द्वारा ऑटो चालकों पर की गई कार्रवाई के बाद अब ऑटो संघ ने भी प्रदर्शन का मूड बना लिया है. ऑटो संघ ने क्षेत्रीय और जोनल रेलवे अधिकारियों को पत्राचार कर कोरबा रेलवे स्टेशन परिसर में सुविधाजनक और बड़ा ऑटो स्टैंड बनवाने की मांग रखी है. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर स्टेशन से गाड़ियां चलाना बंद करने की चेतावनी दी है.
दरअसल, कुछ दिन पहले आरपीएफ ने करीब 8-10 ऑटो चालकों पर चालानी कार्रवाई की थी. ऑटो चालकों को बार-बार समझाइश देने के बाद भी मनचाहे ढंग से स्टेशन परिसर में ऑटो खड़े किए जा रहे थे, जिसके बाद RPF प्रभारी रमेश कुमार राठौर ने ऑटो चालकों पर जुर्माना लगाया था. इसके बाद ऑटो चालकों ने 5 घंटे तक काम बंद कर दिया था, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
ऑटो संघ ने की मांग
RPF की कार्रवाई के बाद अब ऑटो संघ का कहना है कि इस विवाद का यही हल है कि रेलवे प्रबंधन स्टेशन परिसर में सुविधाजनक और बड़ा ऑटो स्टैंड बनवाए. ऑटो संघ के अध्यक्ष आजम खान ने कहा कि, 'कोरबा रेलवे स्टेशन परिसर में काफी जगह है, जहां सुविधाजनक रूप से ऑटो स्टैंड बनवा दिया जाए, तो ऑटो चालकों को स्टेशन आने-जाने में सुविधा होगी और RPF को भी शिकायत नहीं मिलेगी. अगर हमारी ये मांग पूरी नहीं की गई तो हम स्टेशन पर ऑटो चलाना बंद कर देंगे'.
पढ़ें - सुकमा : पुलिस का ये अभियान रोकेगा हादसों का बढ़ता ग्राफ
'मांग का हमारी कार्रवाई से कोई लेना-देना नहीं'
रेलवे स्टेशन परिसर में रोजाना 200 से ज्यादा ऑटो आते-जाते हैं, ऐसे में बड़ा स्टैंड नहीं होने पर दोबारा ये स्थिति बन सकती है, जिसको लेकर ऑटो चालक संघ ने ये मांग की है, वहीं कोरबा RPF प्रभारी रमेश कुमार राठौर का कहना है कि, 'ऑटो चालक संघ की मांग का हमारी कार्रवाई से कोई लेना-देना नहीं है और दोबारा ऐसी स्थिति बनती है तो दोबारा कार्रवाई की जाएगी. ऑटो चालक संघ अपनी मांग उच्च अधिकारियों के सामने रखे'.