कोरबा: जिले के पीजी गवर्मेंट कॉलेज के सामने संचालित एक जनरल स्टोर में चोरों ने चोरी करने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक रात के अंधेरे में दो चोरों ने दुकान का ताला तोड़ा और अंदर घुस गए. अंदर जाने के बाद दोनों ने वहां का भी ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए.
दरअसल कोरबा के रामपुर बस्ती में रहने वाले सूरज साहू का पीजी कॉलेज के सामने बुक डिपो और किराना स्टोर है. जहां बीती रात दो चोर किराना स्टोर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए, लेकिन उन्हें CCTV कैमरे का अंदाजा नहीं था. चोरों की नजर जैसे ही कैमरे पर पड़ी वो वहां से भाग खड़े हुए. फिलहाल दोनों की करतूत CCTV में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें: गरियाबंद: ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने के 2 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बीते दो महीनों की बात की जाए तो प्रदेश के कई जिलों में लूट और चोरी के सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस प्रशासन लगातार ऐसे अपराधों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.
छत्तीसगढ़ में चोरी की घटना
- कोरिया में 2 से 7 जुलाई के बीच क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूर परिवार के सूने मकान में लाखों की चोरी हुई
- बिलासपुर में 4 जुलाई को तिफरा के शनि मंदिर से दान पेटी की चोरी.
- बिलासपुर में 7 जुलाई को आरक्षक के सूने घर से करीब 5 लाख रुपए का सामान चोरी.
- बिलासपुर में 8 जुलाई को बाइक चोर गिरोह को 9 चोरी की बाइक के साथ किया गया गिरफ्तार.
- सूरजपुर के ऐतिहासिक मंदिर में 9 जुलाई को चोरी की कोशिश.
- बिलासपुर में 10 जुलाई को 2 LED TV और 3 LED लाइट की चोरी.
- कोरबा में 12 जुलाई को एक युवक ने किया अपने दोस्त के ट्रक को चोरी.
- कोरबा में 14 जुलाई को राजीव गांधी इनडोर ऑडिटोरियम से साउंड सिस्टम चोरी.
- बिलासपुर में 15 जुलाई को रतनपुर के खूंटाघाट डैम में महिला से पर्स लूट.
- बिलासपुर में 16 जुलाई को न्यायाधीश के शासकीय मकान से लैपटॉप और नकद समेत 1 लाख 25 हजार रुपए का सामान चोरी.
- गरियाबंद में 19 जुलाई को लफंदी गांव में रहने वाले गंगा राम के घर से कांसे के बर्तन चोरी.
- कोरिया में 22 जुलाई को SECL की बंद पड़ी खदान से लोहे की चोरी.