कोरबा: दुनिया भर में दहशत फैलाने वाले कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए स्थानीय जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. कलेक्टर की मानें तो जिले में कोरोना से संक्रमण जैसी अब तक कोई भी पुष्टि नहीं हुई है. खास तौर पर विदेश से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. इसके लिए आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किया गया है.
वहीं राज्य शासन के निर्देशों के तहत जिले के सभी स्कूल और कॉलेजों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही भीड़-भाड़ वाले आयोजनों को प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं दी जा रही है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड
जिला अस्पताल सहित स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं, जिससे कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया जाता है, तो उसकी जांच के लिए तत्काल सुविधा मुहैया कराई जा सके.
भीड़ लगातार हो रही कम
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ कम हो रही है. प्रशासन सहित सामाजिक संस्थाएं भी इस विषय में जागरूकता और छोटी-छोटी सावधानियां बरतने की अपील कर रहे हैं.