कोरबा: खरमोरा में अटल आवास के पास हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मौजूद पानी टंकी पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. टंकी की स्थिति को देख कर लोगों में हादसे का डर बैठ गया है. बता दें कि, यहां टंकी का छज्जा टूटकर लटक रहा है, जिसकी वजह से कभी भी हादसा हो सकता है. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में टंकी का निर्माण लगभाग 11 साल पहले कराया गया था.
जानकारी के मुताबिक प्रशासन इस ओर लापरवाह बना हुआ है, टंकी की मरम्मत कार्य कराए जाने के बजाए टंकी के आसपास कागजों में सावधानी सूचक नोटिस लगा दिया गया है. अब टंकी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. टंकी की दरारों से पानी का रिसाव साफ देखने को मिल रहा है.
180 घरों में पहुंचता है पानी
इस क्षतिग्रस्त टंकी की क्षमता लगभग 11 लाख लीटर है, जिससे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लगभग 180 घरों में पानी की आपूर्ति की जाती है, भविष्य में अगर टंकी क्षतिग्रस्त होता है तो, जनहानि के साथ ही पानी आपूर्ति भी ठप पड़ जाएगी. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनीवासियों का कहना है कि जल्द से जल्द नई टंकी का निर्माण कराया जाना चाहिए और पुरानी टंकी को डिस्पोज करा देना चाहिए.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ के हर गांव में होगा इंडस्ट्रियल पार्क, 20 जुलाई से प्रदेश में शुरू होगी गोबर खरीदी
निगम और हाउसिंग बोर्ड में फंसा पेंच
वार्ड पार्षद ने बताया कि, इस टंकी की जानकारी निगम और हाउसिंग बोर्ड प्रबंधन को दी गई है, लेकिन निगम के अधिकारियों का कहना है कि हाउसिंग बोर्ड की जिमेदारी है और वहीं हाऊसिंग बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि निगम की जिम्मेदारी है, इस तेरे-मेरे खेल में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं.