कोरबा: राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित नगर पंचायत पाली के मुख्य सड़क के किनारे बनाए गए घटिया नाली को प्रशासन ने तोड़ दिया है. इस नाली के गुणवत्ताहीन होने की लगातार शिकायतें मिल रही थी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस मुद्दे को उठाया था. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने नाली के गुणवत्ता की जांच की, जिसमें नाली की गुणवत्ता बेहद खराब निकली. इसके बाद प्रशासन ने जेसीबी से नाली को तोड़ दिया.
पढ़ें: अजीत जोगी का मोबाइल नंबर बना हेल्पलाइन नंबर, समस्याओं का जल्द सुलझाने का लिया फैसला
अधिकारियों और ठेकेदार को फटकार
इस कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंचे डिप्टी कलेक्टर अजय उरांव ने PWD के अधिकारियों और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई और नए सिरे से गुणवत्ता युक्त नाली का निर्माण करने के निर्देश दिए. नाली तोड़ने की कार्रवाई के पहले लोक निर्माण विभाग के एसडीओ की मौजूदगी में नाली के गुणवत्ता की जांच कराई गई. जिसमें ये पाया गया कि निर्माण के लिए नाली में लगाए गए सरिया, गिट्टी और सीमेंट की गुणवत्ता बेहद खराब है.
पढ़ें: कोरोना से जंग: छग में स्वास्थ्य विभाग के 2100 पदों पर नियमित और 3449 पदों पर संविदा भर्ती
पिछले 3 साल से बदहाल है पाली सड़क मार्ग