कोरबा: होली का पर्व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ, जिसके लिए कोरबा सीएसपी रावल देव शर्मा ने शहरवासियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
होली पर्व पर असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई थी. इसके मद्देनजर जिले में शांतिपूर्ण रूप से होली संपन्न हुई. साथ ही होली के दिन शराब प्रतिबंध होने के बाद भी पुलिस को अवैध शराब बेचने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 लोगों के ऊपर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया.
कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 9 बोतल अंग्रेजी शराब, 7 बोतल बियर सहित 70 पाव देसी शराब जब्त किया है. वहीं उर्जा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों से 124 लीटर कच्ची शराब जब्त की है. वहीं मानिकपुर चौकी पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी से 2 पेटी देसी शराब जब्त कर सभी आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.