कोरबा: कोतवाली पुलिस ने गाड़ियों की हेराफेरी करने वाले आरोपी अनीश खान को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित प्रशांत की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है.
मामला जिला कोतवाली थाना का है. जहां बालको नगर के रहने वाले प्रशांत साहू ने 18 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत थी कि प्रार्थी के पास 2 चार पहिया गाड़ी है. दोनों गाड़ियों को प्रार्थी अनीश के माध्यम से किराये पर चलवाता था. लेकिन पिछले एक साल से अनीश ने न तो वाहनों का मासिक किराया चुकाया, न ही गाड़ियों को ही प्रार्थी के समक्ष पेश किया. इसके बाद प्रार्थी ने अनीश के खिलाफ धारा 420 और अन्य धाराओं के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया.
पढ़े:कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के कुलपति का बढ़ा कार्यालय
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने अन्य वाहनों को भी शीघ्र बरामद कर लेने का दावा किया है. पूछताछ में चोरी किये गए वाहनों से जुड़े और भी खुलासे हो सकते हैं. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है.