ETV Bharat / state

वॉट्सएप ग्रुप में पोस्ट कर दी अश्लील फोटो, नशा उतरा तो पुलिस ने पहुंचाया जेल - पोस्ट की अश्लील फोटो

कोरबा में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में धुत होकर खुद की अश्लील फोटो एक वॉट्सएप ग्रुप में शेयर कर दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

police station
कोतवाली पुलिस स्टेशन
author img

By

Published : May 11, 2020, 12:28 PM IST

कोरबा: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहड़िया बस्ती के रहने वाले युवक पर शराब के नशे में खुद की अश्लील तस्वीर खींचकर WatsApp ग्रुप में पोस्ट कर दी. जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

कुछ महिलाओं ने आपसी चर्चा और मेल-जोल बनाए रखने के लिए एक WatsApp ग्रुप बनाया. ग्रुप में महिलाओं के साथ-साथ उनके पति भी जोड़े गए. ग्रुप की एक सदस्य के पति चंदू नेताम ने शराब के नशे में अपनी आपत्तिजनक तस्वीर ग्रुप में पोस्ट कर दी. इस पोस्ट को लेकर ग्रुप की महिलाओं और पुरुषों ने भी आपत्ति जताई और कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की.

पढ़ें:महापौर और निगम सभापति के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने वाले आरोपी ने किया सरेंडर

शिकायत पर कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

पहले भी आ चुके हैं कई मामले

इससे पहले भी WatsApp से जुड़े मामले में जगदलपुर की महापौर ने 'वीडी ब्लॉक' नाम के WhatsApp ग्रुप के संचालक विकास दुग्गड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. उस ग्रुप में शहर के सभी सम्मानीय नागरिक जुड़े हुए हैं. ऐसे में दो महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने वाले के खिलाफ उन्होंने और निगम अध्यक्ष ने बोधघाट थाना में ग्रुप संचालक विकास दुग्गड़ के खिलाफ मामला दर्ज कराकर गिरफ्तारी की मांग की थी. जिसके बाद कार्रवाई की गई.

कोरबा: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहड़िया बस्ती के रहने वाले युवक पर शराब के नशे में खुद की अश्लील तस्वीर खींचकर WatsApp ग्रुप में पोस्ट कर दी. जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

कुछ महिलाओं ने आपसी चर्चा और मेल-जोल बनाए रखने के लिए एक WatsApp ग्रुप बनाया. ग्रुप में महिलाओं के साथ-साथ उनके पति भी जोड़े गए. ग्रुप की एक सदस्य के पति चंदू नेताम ने शराब के नशे में अपनी आपत्तिजनक तस्वीर ग्रुप में पोस्ट कर दी. इस पोस्ट को लेकर ग्रुप की महिलाओं और पुरुषों ने भी आपत्ति जताई और कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की.

पढ़ें:महापौर और निगम सभापति के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने वाले आरोपी ने किया सरेंडर

शिकायत पर कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

पहले भी आ चुके हैं कई मामले

इससे पहले भी WatsApp से जुड़े मामले में जगदलपुर की महापौर ने 'वीडी ब्लॉक' नाम के WhatsApp ग्रुप के संचालक विकास दुग्गड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. उस ग्रुप में शहर के सभी सम्मानीय नागरिक जुड़े हुए हैं. ऐसे में दो महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने वाले के खिलाफ उन्होंने और निगम अध्यक्ष ने बोधघाट थाना में ग्रुप संचालक विकास दुग्गड़ के खिलाफ मामला दर्ज कराकर गिरफ्तारी की मांग की थी. जिसके बाद कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.