कोरबा : पारिवारिक विवाद में अपने ही रिश्तेदार पर देसी कट्टा तानकर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लोहे का कट्टा और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी है.
कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की थी कि मोतीसागर पारा में एक व्यक्ति ने अपने ही रिश्तेदार पर कट्टा तान दिया है. थाना प्रभारी दुर्गेशकुमार शर्मा अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने लोहे के कट्टे और एक देसी कट्टे के साथ उसे पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी का नाम मनिका बरई है.
पत्नी के साथ किया अभद्र व्यवहार
आरोपी मनिका ने बताया कि रविवार की शाम उसके रिश्तेदार चिनिया ने उसकी पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया. इससे आक्रोशित होकर उसने अपने घर से कट्टा निकालकर उस पर तान दिया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई.
कबाड़ बीनने के दौरान देसी कट्टा लगा हाथ
कट्टे को लेकर की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बालको में कबाड़ बीनने के दौरान देसी कट्टा उसके हाथ लगा था. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करके आरोपी को न्यायालय में पेश किया है. बता दें कि कोतवाली पुलिस ने तीन महीने के अंदर 2 लोगों को देसी कट्टा के साथ पकड़ा है.