ETV Bharat / state

कोरबा: महुआ शराब का अवैध परिवहन करता युवक गिरफ्तार - कच्ची शराब से मौत

कोरबा में कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से महुआ शराब परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार किया है. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही.

illegal transportation of mahua liquor
महुआ शराब का अवैध परिवहन
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 9:02 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 12:29 AM IST

कोरबा: अवैध रूप से महुआ शराब परिवहन करते एक युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी इमली डुग्गु का रहने वाला है. उसकी पहचान संदीप सिंह के रूप में हुई है. आरोप है कि वह ग्रामीण इलाके से शराब लाकर कोरबा के शहरी एरिया में खपा रहा था. आठ लीटर कच्चा महुआ शराब लेकर कोरबा चांपा की ओर से आ रहा था. उसे मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ा गया है.

शराब का अवैध परिवहन करता युवक गिरफ्तार

आरोपी के पास से कच्ची महुआ शराब बरागद कर लिया गया है. उसके पास से मिली एक बाइक को भी जब्त किया गया है. पुलिस महुआ शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए कहा है कि फिलहाल आरोपी तस्कर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही.

पढ़ें: कोरबा : कच्ची शराब पीने से 2 लोगों की मौत और 1 की हालत गंभीर

शराब से इलाके में हुई है मौत

महुआ शराब पीने से कोरबा जिले में हाल के दिनों में 2 लोगों की मौत भी हुई थी. ऐसे में पुलिस विभाग भी सतर्क हो गया है. 29 दिसंबर को पारिवारिक कार्यक्रम में कच्ची शराब के अत्यधिक सेवन से दो लोगों की मौत हो गई है. एक व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर बनी हुई थी. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. मामले का संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने बताया था कि कच्ची शराब पीने की वजह से दो लोगों की मौत हुई है. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. अवैध रूप से शराब बेचने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

कोरबा: अवैध रूप से महुआ शराब परिवहन करते एक युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी इमली डुग्गु का रहने वाला है. उसकी पहचान संदीप सिंह के रूप में हुई है. आरोप है कि वह ग्रामीण इलाके से शराब लाकर कोरबा के शहरी एरिया में खपा रहा था. आठ लीटर कच्चा महुआ शराब लेकर कोरबा चांपा की ओर से आ रहा था. उसे मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ा गया है.

शराब का अवैध परिवहन करता युवक गिरफ्तार

आरोपी के पास से कच्ची महुआ शराब बरागद कर लिया गया है. उसके पास से मिली एक बाइक को भी जब्त किया गया है. पुलिस महुआ शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए कहा है कि फिलहाल आरोपी तस्कर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही.

पढ़ें: कोरबा : कच्ची शराब पीने से 2 लोगों की मौत और 1 की हालत गंभीर

शराब से इलाके में हुई है मौत

महुआ शराब पीने से कोरबा जिले में हाल के दिनों में 2 लोगों की मौत भी हुई थी. ऐसे में पुलिस विभाग भी सतर्क हो गया है. 29 दिसंबर को पारिवारिक कार्यक्रम में कच्ची शराब के अत्यधिक सेवन से दो लोगों की मौत हो गई है. एक व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर बनी हुई थी. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. मामले का संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने बताया था कि कच्ची शराब पीने की वजह से दो लोगों की मौत हुई है. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. अवैध रूप से शराब बेचने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Jan 3, 2021, 12:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.