कोरबा : गेवरा खदान के डोज़र सेक्शन वेस्ट में हादसा हुआ है. डोजर के नीचे दबकर एक फिटर की मौत हो गई है. ये हादसा बीते रात हुआ है, फिलहाल जांच जारी है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि दुर्घटना किन कारणों से हुई है.
![accident in gevra mine in korba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-krb-01-durghatna-gevra-cgc10092_16102020141230_1610f_1602837750_345.jpg)
पढ़ें : मिट्टी के नीचे दबकर तीन बच्चियों की मौत, ग्रामीणों ने लगाया रेत उत्खनन का आरोप
दीपेंद्र डोजर के चैन के नीचे आ गया
मरम्मत के लिए फिटर दीपेंद्र कुमार जैन और दो अन्य सहकर्मी जुटे हुए थे. डोजर को ठीक करते वक्त डोजर का आरपीएम कम हो गया, जिसकी सूचना ऑपरेटर अशोक कुमार ने फिटर दीपेंद्र को दी. आरपीएम बढ़ाने के लिए दीपेंद्र डोजर के इंजन की तरफ चढ़ा और आरपीएम को बढ़ाया. आरपीएम के बढ़ते ही गाड़ी गियर में होने के कारण आगे बढ़ गई, जिसके कारण फिटर दीपेंद्र डोजर के चैन के नीचे आ गया और दबकर उसकी मौत हो गई. वहीं दो अन्य सहकर्मी प्रकाश मिंज और योगेश सुरक्षित बच गए. घटना की जानकारी अधीनस्थ अधिकारी को दे दी गई है.
![accident in gevra mine in korba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-krb-01-durghatna-gevra-cgc10092_16102020141230_1610f_1602837750_555.jpg)
जांच में जुटी
खदान में होने वाली इस तरह की घटना पहली नहीं है. पहले भी दो डंपर के आपस में टकराने के कारण एक ऑपरेटर की मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, जांच जारी है.