ETV Bharat / state

कोरबा: पाली पोड़ी में तीन सराफा दुकानों में चोरी, लाखों के जेवरात ले उड़े चोर

पाली थाना क्षेत्र में लगातार चोरी के मामले बढ़ रहे हैं. चोरों ने उरगा थाना में पदस्थ टीआई के घर से लाखों रुपये के सामान और नकदी लेकर फरार हो गए. वहीं पाली थाना इलाके में अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन सराफा दुकानों में हाथ साफ कर फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी है.

9-lakh-rupees-jewelery-stolen-in-three-jewelery-shops-in-pali-podi-of-korba
पाली पोड़ी में तीन सराफा दुकानों में चोरी
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 3:36 AM IST

कोरबा: जिले में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दूसरे तीसरे दिन किसी न किसी इलाके में चोरी की वारदात हो रही है. चोरों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका सहज अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि थानेदार के घर को ही निशाना बनाया था. उरगा थाना में पदस्थ नगर निरीक्षक (टीआई) के सूने घर में चोरों ने धावा बोल दिया. जहां से तीन लाख नगद और दो लाख के सोने चांदी के जेवर लेकर चोर फरार हो गए हैं.

9 lakh Rupees jewelery stolen at three bullion shops in Pali Podi of Korba
सराफा दुकानों में चोरी

मिली जानकारी के मुताबिक टीआई सपरिवार गृहग्राम गए थे. इस दौरान चोरों ने मकान को निशाना बनाया. वैसे ही महाराणा प्रताप नगर में रहने वाले करतला के खंड शिक्षा अधिकारी के सूने मकान में चोरों ने धावा बोल कर तीन लाख से अधिक के जेवर पार कर दिया है. वहीं पाली थाना क्षेत्र के पोड़ी में व्यापरियों नें सीसीटीवी कैमरे के लिए पैसे एकत्रित किए हैं. ताकि चोरों पर नजर रखा जा सके.

9 lakh Rupees jewelery stolen at three bullion shops in Pali Podi of Korba
सराफा दुकानों में चोरी

बिलासपुर: चोरी का आरोपी गिरफ्तार, पड़ोसी ने ही दिया था वारदात को अंजाम

तीन दुकानों से आभूषणों की चोरी

बता दें कि पाली थाना क्षेत्र में लगातार चोरी के मामले बढ़ रहे हैं. पोड़ी में चोरी की बड़ी घटना घटित हुई है. बीती रात को अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन सराफा दुकानों में हाथ साफ कर दिया, जिसमें वैभव सोनवानी, विनय सोनी, संचालक कैलाश सोनी के ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दुकान में चोरों ने आभूषणों की चोरी की है, जिसमें ज्यादातर सामान चांदी के बताए जा रहे हैं.

9 lakh Rupees jewelery stolen at three bullion shops in Pali Podi of Korba
पाली पोड़ी में आभूषणों की चोरी

CCTV कैमरा खंगालने में जुटी पुलिस

नगर के तीनों ज्वेलरी दुकानों का ताला तोड़कर लगभग 9 लाख रुपयों के आसपास की चोरी करना बताया जा रहा है. पोंडी के तीन सराफा दुकानों में एक साथ चोरी की सूचना पाकर पाली पुलिस मौके पर पहुंची. जहां फॉरेसिंक एक्सपर्ट की टीम ने घटनास्थल से सैंपल लिए हैं. साथ ही डॉग स्क्वॉड की मदद भी पुलिस ले रही. घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही चोरी के इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.

कोरबा: जिले में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दूसरे तीसरे दिन किसी न किसी इलाके में चोरी की वारदात हो रही है. चोरों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका सहज अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि थानेदार के घर को ही निशाना बनाया था. उरगा थाना में पदस्थ नगर निरीक्षक (टीआई) के सूने घर में चोरों ने धावा बोल दिया. जहां से तीन लाख नगद और दो लाख के सोने चांदी के जेवर लेकर चोर फरार हो गए हैं.

9 lakh Rupees jewelery stolen at three bullion shops in Pali Podi of Korba
सराफा दुकानों में चोरी

मिली जानकारी के मुताबिक टीआई सपरिवार गृहग्राम गए थे. इस दौरान चोरों ने मकान को निशाना बनाया. वैसे ही महाराणा प्रताप नगर में रहने वाले करतला के खंड शिक्षा अधिकारी के सूने मकान में चोरों ने धावा बोल कर तीन लाख से अधिक के जेवर पार कर दिया है. वहीं पाली थाना क्षेत्र के पोड़ी में व्यापरियों नें सीसीटीवी कैमरे के लिए पैसे एकत्रित किए हैं. ताकि चोरों पर नजर रखा जा सके.

9 lakh Rupees jewelery stolen at three bullion shops in Pali Podi of Korba
सराफा दुकानों में चोरी

बिलासपुर: चोरी का आरोपी गिरफ्तार, पड़ोसी ने ही दिया था वारदात को अंजाम

तीन दुकानों से आभूषणों की चोरी

बता दें कि पाली थाना क्षेत्र में लगातार चोरी के मामले बढ़ रहे हैं. पोड़ी में चोरी की बड़ी घटना घटित हुई है. बीती रात को अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन सराफा दुकानों में हाथ साफ कर दिया, जिसमें वैभव सोनवानी, विनय सोनी, संचालक कैलाश सोनी के ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दुकान में चोरों ने आभूषणों की चोरी की है, जिसमें ज्यादातर सामान चांदी के बताए जा रहे हैं.

9 lakh Rupees jewelery stolen at three bullion shops in Pali Podi of Korba
पाली पोड़ी में आभूषणों की चोरी

CCTV कैमरा खंगालने में जुटी पुलिस

नगर के तीनों ज्वेलरी दुकानों का ताला तोड़कर लगभग 9 लाख रुपयों के आसपास की चोरी करना बताया जा रहा है. पोंडी के तीन सराफा दुकानों में एक साथ चोरी की सूचना पाकर पाली पुलिस मौके पर पहुंची. जहां फॉरेसिंक एक्सपर्ट की टीम ने घटनास्थल से सैंपल लिए हैं. साथ ही डॉग स्क्वॉड की मदद भी पुलिस ले रही. घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही चोरी के इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.