ETV Bharat / state

कोरबा: अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 7 ट्रक समेत 35 लाख का धान जब्त - धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई

अन्य राज्यों से हो रहे धान के अवैध परिवहन पर कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 ट्रकों से 35 लाख का धान जब्त किया है. ट्रकों में लगभग 4245 बोरे धान का अवैध परिवहन किया जा रहा था.

7 trucks seized in action against illegal paddy in korba
पुलिस ने 7 ट्रकों को किया जब्त
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 11:22 PM IST

कोरबा: इन दिनों प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी हो रही हैं. ऐसे में अन्य राज्यों से प्रदेश में धान के अवैध परिवहन पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस क्रम में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 ट्रकों समेत 35 लाख का धान जब्त किया है. ट्रकों के अंदर 4245 धान की बोरियां थी.

7 ट्रकों में धान बिहार के औरंगाबाद से रायपुर जाया जा रहा था. हरदी बाजार चौकी अंतर्गत ग्राम कटकी डबरी के पास बिहार और उत्तर प्रदेश पासिंग की 5 ट्रकों को आशंका के आधार पर रुकवाया गया. चेकिंग के दौरान ट्रकों से धान की बोरियां मिलीं, जिसके जरूरी कागज ड्राइवर नहीं दिखा सके.

इसके बाद पुलिस ने अंबिकापुर कोरबा बिलासपुर रोड में पेट्रोलिंग टीम को सक्रिय कर संदेही गाड़ियों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया. बांगो थाना के अंतर्गत 1 ट्रक और थाना कटघोरा के थानाखार के पास धान से भरा हुआ 1 ट्रक पकड़ा.

पढ़ें: नक्सलियों के मंसूबे पर फिरा पानी, 2 प्रेशर बम को ब्लास्ट कर किया डिफ्यूज

जांच के लिए सैंपल सुरक्षित
जब्त धान की जानकारी फुड एवं मंडी विभाग के अधिकारियों को दी गई है. मंडी विभाग के अधिकारियों ने धान का सैंपल निकालकर परीक्षण के लिए एफसीआई बिलासपुर भेजने के लिए सुरक्षित रखा है. सुरक्षा की दृष्टी से ट्रकों को धान सहित संबंधित थानों में रखा गया है.

कोरबा: इन दिनों प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी हो रही हैं. ऐसे में अन्य राज्यों से प्रदेश में धान के अवैध परिवहन पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस क्रम में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 ट्रकों समेत 35 लाख का धान जब्त किया है. ट्रकों के अंदर 4245 धान की बोरियां थी.

7 ट्रकों में धान बिहार के औरंगाबाद से रायपुर जाया जा रहा था. हरदी बाजार चौकी अंतर्गत ग्राम कटकी डबरी के पास बिहार और उत्तर प्रदेश पासिंग की 5 ट्रकों को आशंका के आधार पर रुकवाया गया. चेकिंग के दौरान ट्रकों से धान की बोरियां मिलीं, जिसके जरूरी कागज ड्राइवर नहीं दिखा सके.

इसके बाद पुलिस ने अंबिकापुर कोरबा बिलासपुर रोड में पेट्रोलिंग टीम को सक्रिय कर संदेही गाड़ियों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया. बांगो थाना के अंतर्गत 1 ट्रक और थाना कटघोरा के थानाखार के पास धान से भरा हुआ 1 ट्रक पकड़ा.

पढ़ें: नक्सलियों के मंसूबे पर फिरा पानी, 2 प्रेशर बम को ब्लास्ट कर किया डिफ्यूज

जांच के लिए सैंपल सुरक्षित
जब्त धान की जानकारी फुड एवं मंडी विभाग के अधिकारियों को दी गई है. मंडी विभाग के अधिकारियों ने धान का सैंपल निकालकर परीक्षण के लिए एफसीआई बिलासपुर भेजने के लिए सुरक्षित रखा है. सुरक्षा की दृष्टी से ट्रकों को धान सहित संबंधित थानों में रखा गया है.

Intro:कोरबा। अवैध धान के खिलाफ कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 7 ट्रकों में लोड लगभग 35 लाख की कीमत वाले धान को पुलिस ने जप्त किया है। अवैध धान अफरातफरी के तार अन्य राज्यों से जुड़े होने की जानकारी मिली है।
Body:अवैध धान के भंडारण एवं विक्रय पर रोक लगाने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर जिले के सभी सरहदी क्षेत्रों में पुलिस चेकपोस्ट लगातार चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है।
इसके अलावा अंतर जिला मुख्य मार्गों पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम द्वारा भी सतत निगरानी रखी जा रही है।
ईसी दौरान गुरुवार को पुलिस पेट्रोलिंग टीम द्वारा जिले के विभिन्न जगहों से धान से भरी हुई 7 ट्रकों को पकडा गया है।
जिसमें चौकी हरदी बाजार अंतर्गत ग्राम कटकी डबरी (कोरबी धतूरा पुलिस चेक पोस्ट ) के पास बिहार और उत्तर प्रदेश पासिंग 05 ट्रक को शंका के आधार पर रुकवाया गया जिसमें धान से भरी हुई बोरियों लोड थी। क्योंकि यह सभी गाड़ियां औरंगाबाद बिहार से रायपुर स्थित विभिन्न क्रेता फार्म ले जाए जा रही थी।Conclusion:इसके बाद जिला पुलिस द्वारा द्वारा तत्काल अंबिकापुर कोरबा बिलासपुर रोड में पेट्रोलिंग टीम को सक्रिय कर और भी संदेही गाड़ियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके दौरान थाना बांगो अंतर्गत गुरसिया के पास 01 ट्रक और थाना कटघोरा अंतर्गत ग्राम थाना खार के पास धान से भरी हुई 01 ट्रक रोकी गई उक्त धान परिवहन की किए जा रहे ट्रक के चालकों से पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर फ़ूड एवं मंडी विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु उनके सुपुर्द किया गया।

जिस पर कोर्ट एवं मंडी विभाग के अधिकारियों ने धान का नमूना सैंपल निकालकर परीक्षण हेतु एफसीआई बिलासपुर भेजने हेतु सुरक्षित रखा उक्त धान से भरी हुई ट्रकों को सुरक्षा चौकी हरदी बाजार थाना बांगो और थाना कटघोरा में रखवाया गया है उक्त ट्रक से कुल 4245 भरी हुई धान की बोरियां औरंगाबाद बिहार से रायपुर परिवहन की जा रही थी।

ये हैं पकड़े गए ट्रकों के विवरण
1. BR-24-GB-4190 से 670 बोरी
2. BR - 26-GA -5422 से 660 बोरी
3. UP- 67-AT -3077 से 609 बोरी
4. CG -15 DM -3156 से 681 बोरी
5. CG -10-R -0621 से 525 बोरी
6. CG - 07 - BA-7035 से 550 बोरी
7. CG - 04 - HP- 6962 से 550 बोरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.