कोरबा/कोरबा : एतमा नगर रेंज के मानगुरु पहाड़ पर लगभग 6000 हजार पेड़ों की अवैध कटाई मामले में मुख्य वनरक्षक ने डिप्टी रेंजर और 4 फारेस्ट गॉर्ड को निलंबित कर दिया है.
वन मंडल कटघोरा के एतमा रेंज में बीते कई महीनों के भीतर अधिक मात्रा में पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है. यहां तकरीबन 6000 पेड़ों की कटाई होने का दावा किया जा रहा है. मामले के सामने आने के बाद मुख्य वनरक्षक ने रेंज के 4 फॉरेस्ट गार्ड और एक डिप्टी रेंजर को निलंबित कर दिया है. साथ ही पूरे मामले में कटघोरा एसडीओ को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
एसडीओ को बचाने का प्रयास
जानकार का कहना है कि मामले में उच्च अधिकारियों की ओर से एसडीओ को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. इस कारण कार्रवाई में पारदर्शिता दिखाई नहीं दे रही है. यहां के वन रक्षक ही वनों को खत्म करने का काम कर रहे हैं.