ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आने वाले 28 में से 24 की रिपोर्ट नेगेटिव - chhattisgarh news

कोरबा में लंदन से आए कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आने आने वाले 28 लोगों की पहचान प्रशासन ने की थी. जिनमें से 25 लोगों के सैंपल लेकर इसे जांच के लिए एम्स रायपुर भेजा गया था. इनमें से 24 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

24 out of 28 reported negative contact with Corona positive youth
कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आने वाले 28 में से 24 की रिपोर्ट नेगेटिव
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 12:06 AM IST

कोरबा: रामसागर पारा में रहने वाले लंदन से आए युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में हड़कंप मच गया था. बताया जा रहा है कि संक्रमित युवक के संपर्क में आने आने वाले 28 लोगों की पहचान प्रशासन ने की थी. जिनमें से 25 लोगों के सैंपल लेकर इसे जांच के लिए एम्स रायपुर भेजा गया था. इनमें से 24 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद से ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. युवक को दो दिन पहले ही इलाज के लिए रायपुर के एम्स में दाखिल कराया जा चुका है. संक्रमित छात्र के संपर्क में आने वाले लोगों की जल्द से जल्द पहचान की गई.

सभी को किया गया आइसोलेटे

कलेक्टर की ओर से बनाई गई टीमों ने पिछले दो दिनों में ही संक्रमित छात्र के संपर्क में आने वाले 28 लोगों की पहचान कर ली. इसमें छात्र के चार पारिवारिक सदस्य और घर में काम करने वाले सात कामगार भी शामिल हैं. इसके साथ ही छात्र के तीन दोस्तों को भी ट्रेस किया गया है. अकलतरा से लेकर कोरबा तक आने वाले ड्राइवर के साथ-साथ छात्र के रायपुर स्थित रिश्तेदारों और रायपुर के आफिस में काम करने वाले 14 लोगों की पहचान भी कर ली गई है.

कोरबा में नहीं है कोई कोरोना पॉजिटिव

इन सभी को इमरजेंसी आइसोलेशन में रखा गया है. इनमें से अब तक 25 लोगों के गले और नाक के स्वाब के सेंपल लेकर एम्स रायपुर जांच के लिए भेजे गये हैं और 24 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली हुई है. फिलहाल अकलतरा से कोरबा तक संक्रमित छात्र को लेकर आने वाले वाहन चालक की जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है.

स्वास्थय विभाग ने की थी जांच

24 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी सभी अगले 14 दिनों तक होम आईसोलेशन में रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है. सभी लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार, श्वास लेने में तकलीफ जैसी परेशानी होने पर तत्काल सूचित करने के लिए भी कहा गया है.

कोरबा: रामसागर पारा में रहने वाले लंदन से आए युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में हड़कंप मच गया था. बताया जा रहा है कि संक्रमित युवक के संपर्क में आने आने वाले 28 लोगों की पहचान प्रशासन ने की थी. जिनमें से 25 लोगों के सैंपल लेकर इसे जांच के लिए एम्स रायपुर भेजा गया था. इनमें से 24 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद से ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. युवक को दो दिन पहले ही इलाज के लिए रायपुर के एम्स में दाखिल कराया जा चुका है. संक्रमित छात्र के संपर्क में आने वाले लोगों की जल्द से जल्द पहचान की गई.

सभी को किया गया आइसोलेटे

कलेक्टर की ओर से बनाई गई टीमों ने पिछले दो दिनों में ही संक्रमित छात्र के संपर्क में आने वाले 28 लोगों की पहचान कर ली. इसमें छात्र के चार पारिवारिक सदस्य और घर में काम करने वाले सात कामगार भी शामिल हैं. इसके साथ ही छात्र के तीन दोस्तों को भी ट्रेस किया गया है. अकलतरा से लेकर कोरबा तक आने वाले ड्राइवर के साथ-साथ छात्र के रायपुर स्थित रिश्तेदारों और रायपुर के आफिस में काम करने वाले 14 लोगों की पहचान भी कर ली गई है.

कोरबा में नहीं है कोई कोरोना पॉजिटिव

इन सभी को इमरजेंसी आइसोलेशन में रखा गया है. इनमें से अब तक 25 लोगों के गले और नाक के स्वाब के सेंपल लेकर एम्स रायपुर जांच के लिए भेजे गये हैं और 24 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली हुई है. फिलहाल अकलतरा से कोरबा तक संक्रमित छात्र को लेकर आने वाले वाहन चालक की जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है.

स्वास्थय विभाग ने की थी जांच

24 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी सभी अगले 14 दिनों तक होम आईसोलेशन में रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है. सभी लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार, श्वास लेने में तकलीफ जैसी परेशानी होने पर तत्काल सूचित करने के लिए भी कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.