बेमेतरा: शहर से लगे गांव में आधी रात ठेकेदार का रास्ता रोककर उससे मारपीट और लूटपाट करने वाले 2 आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश की जा रही है.
घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तेंदूभाठा गांव की है. पीड़ित ठेकेदार मोहन वर्मा रात करीब एक बजे नगर पालिका के पास मुरम खाली कराकर अपनी कार से घर वापस लौट रहा था, इस दौरान बिजली ऑफिस के पास मोटरसाइकिल सवार शेषमानस और उसके 3 अन्य साथियों ने पहले तो मोहन की कार को रोका और फिर उसके साथ मारपीट की.
पिटाई करने के बाद बदमाशों ने चाकू दिखाकर मोहन से 8 हजार 500 रुपए लूट कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित के शिकायत पर FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. इसी दौरान पुलिस ने नगर के मोहभट्टा वार्ड से आरोपी शेष मानस और और साथी भानु चौहान को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है.
आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना कबूला
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है. आरोपियों के पास से तीन हजार रुपये और घटना में उपयोग किए गए चाकू को जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
पढ़ें:-रायपुर: चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार
बता दें कि, इन दिनों प्रदेश में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. राजधानी रायपुर में 14 जुलाई को बदमाशों ने महावीर नगर चौक के पास मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था. बदमाशों ने युवक चाकू से घायल कर मोबाइल लूटा और फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनके पास से लूट का मोबाइल जब्त कर लिया है.