ETV Bharat / state

फिर बढ़ी कोरबा में मरीजों की संख्या, देखिए ETV भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

author img

By

Published : May 22, 2020, 10:35 PM IST

Updated : May 23, 2020, 12:35 AM IST

कोरबा जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित कुदुरमाल गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मरीजों को इलाज के लिए रायपुर एम्स और बिलासपुर के कोरोना अस्पताल भेजा गया है.

ETV Bharat on Ground Zero
ग्राउंड जीरो पर ETV भारत

कोरबा: छत्तीसगढ़ का पहला हॉटस्पॉट कटघोरा था. कुछ दिनों से यहां स्थिति समान्य हो रही थी. लेकिन कुदुरमाल गांव के शासकीय हाई स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में फिर कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन की नींद उड़ गई है. इस बार एक साथ 12 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. ये सभी मरीज कोरबा के आसपास के गांव के हैं और अन्य राज्यों से लौटे थे.

ग्राउंड जीरो पर ETV भारत

इन परिवारों से दूर यहां क्वॉरेंटाइन किया गया था. अचानक एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में इतनी ज्यादा तादाद में एक साथ मरीजों के पॉजिटिव पाए जाने से प्रशासन में हड़कंप है. आनन-फानन में मरीजों को रायपुर एम्स और बिलासपुर के कोविड अस्पताल रेफर किया गया. कुदुरमाल के जिस क्वॉरेंटाइन सेंटर से 12 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहां 61 मजदूरों को रखा गया था.

जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित कुदुरमाल गांव के शासकीय हाई स्कूल के क्वॉरेंटाइन सेंटर से लिए गए सैंपल में से 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. खबर मिलते ही प्रशासन, स्वास्थ्य और पुलिस अमला पूरी तरह से सक्रिय हो गया. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम तत्काल क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंच गई. मरीजों को तत्काल रायपुर और बिलासपुर भेजने का इंतजाम किया गया. इस दौरान कलेक्टर भी मौके पर पहुंची थीं.

4 एंबुलेंस में 12 मरीज रवाना PPE किट की कमी
कुदुरमाल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में पॉजिटिव पाए गए 12 मरीजों को 4 अलग-अलग एंबुलेंस से रवाना किया गया है. इनमें से 5 लोगों को बिलासपुर और 7 लोगों को रायपुर भेजा गया है. एंबुलेंस के चालकों ने बताया कि उनके पास PPE किट की कमी है. जिससे उन्हें भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है.

पढ़ें:SPECIAL: यहां 25 साल पहले करीब 25 गांव इस डर से हुए थे लॉकडाउन

अन्य राज्यों से लौटे थे मजदूर
पॉजिटिव पाए गए सभी मरीज प्रवासी मजदूर हैं. जो कि महाराष्ट्र और यूपी जैसे राज्यों के जिलों में 14 मई को लौटे थे. इनके सैंपल 17 मई को लिए गए थे. जिले की सीमा में दाखिल होने के बाद उनके घरों से दूर कुदुरमाल स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में उन्हें रखा गया था.

कुल 61 मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर में
कुदुरमाल के जिस क्वॉरेंटाइन सेंटर से 12 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहां कुल मिलाकर 61 प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. अब यह सभी जांच के दायरे में है. इन सभी के सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा जाएगा.


बाहरी लोगों से नहीं था कोई संपर्क
जिन मजदूरों की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव मिली है, वो जिले की सीमा में 14 मई को दाखिल हुए थे. प्रशासन का दावा है कि यह मरीज जिले की सीमा से सीधे इस कुदुरमल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए थे. इसलिए इनका बाहर के किसी भी व्यक्ति से कोई संपर्क नहीं है. प्रशासन का दावा है कि इनका किसी भी बाहरी व्यक्ति से कोई संपर्क नहीं रहा था. इस इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाने की जरूरत नहीं है.

कोरबा: छत्तीसगढ़ का पहला हॉटस्पॉट कटघोरा था. कुछ दिनों से यहां स्थिति समान्य हो रही थी. लेकिन कुदुरमाल गांव के शासकीय हाई स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में फिर कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन की नींद उड़ गई है. इस बार एक साथ 12 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. ये सभी मरीज कोरबा के आसपास के गांव के हैं और अन्य राज्यों से लौटे थे.

ग्राउंड जीरो पर ETV भारत

इन परिवारों से दूर यहां क्वॉरेंटाइन किया गया था. अचानक एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में इतनी ज्यादा तादाद में एक साथ मरीजों के पॉजिटिव पाए जाने से प्रशासन में हड़कंप है. आनन-फानन में मरीजों को रायपुर एम्स और बिलासपुर के कोविड अस्पताल रेफर किया गया. कुदुरमाल के जिस क्वॉरेंटाइन सेंटर से 12 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहां 61 मजदूरों को रखा गया था.

जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित कुदुरमाल गांव के शासकीय हाई स्कूल के क्वॉरेंटाइन सेंटर से लिए गए सैंपल में से 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. खबर मिलते ही प्रशासन, स्वास्थ्य और पुलिस अमला पूरी तरह से सक्रिय हो गया. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम तत्काल क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंच गई. मरीजों को तत्काल रायपुर और बिलासपुर भेजने का इंतजाम किया गया. इस दौरान कलेक्टर भी मौके पर पहुंची थीं.

4 एंबुलेंस में 12 मरीज रवाना PPE किट की कमी
कुदुरमाल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में पॉजिटिव पाए गए 12 मरीजों को 4 अलग-अलग एंबुलेंस से रवाना किया गया है. इनमें से 5 लोगों को बिलासपुर और 7 लोगों को रायपुर भेजा गया है. एंबुलेंस के चालकों ने बताया कि उनके पास PPE किट की कमी है. जिससे उन्हें भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है.

पढ़ें:SPECIAL: यहां 25 साल पहले करीब 25 गांव इस डर से हुए थे लॉकडाउन

अन्य राज्यों से लौटे थे मजदूर
पॉजिटिव पाए गए सभी मरीज प्रवासी मजदूर हैं. जो कि महाराष्ट्र और यूपी जैसे राज्यों के जिलों में 14 मई को लौटे थे. इनके सैंपल 17 मई को लिए गए थे. जिले की सीमा में दाखिल होने के बाद उनके घरों से दूर कुदुरमाल स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में उन्हें रखा गया था.

कुल 61 मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर में
कुदुरमाल के जिस क्वॉरेंटाइन सेंटर से 12 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहां कुल मिलाकर 61 प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. अब यह सभी जांच के दायरे में है. इन सभी के सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा जाएगा.


बाहरी लोगों से नहीं था कोई संपर्क
जिन मजदूरों की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव मिली है, वो जिले की सीमा में 14 मई को दाखिल हुए थे. प्रशासन का दावा है कि यह मरीज जिले की सीमा से सीधे इस कुदुरमल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए थे. इसलिए इनका बाहर के किसी भी व्यक्ति से कोई संपर्क नहीं है. प्रशासन का दावा है कि इनका किसी भी बाहरी व्यक्ति से कोई संपर्क नहीं रहा था. इस इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाने की जरूरत नहीं है.

Last Updated : May 23, 2020, 12:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.