कोरबा: चोरों ने अब मवेशियों को निशाना बनाया है. बीते कुछ दिनों में कोतवाली पुलिस थाना इलाके में 12 से ज्यादा मवेशी चोरी की घटना सामने आई है. इलाके में पशुपालकों की नींद उड़ी हुई है. पशु मालिक चोरों की गिरफ्तारी की गुहार लगा रहे हैं.
पढ़ें: बिलासपुर: 5 बाइक चोर गिरफ्तार, 6 वाहन बरामद
इमली डुग्गू निवासी श्यामलाल यादव दूध का व्यवसाय करते हैं. जिनके पास 12 दुधारू भैंसे थी. रोज की तरह 23 जनवरी की दोपहर 11 भैंसों को चराने के लिए श्यामलाल नदी की ओर ले गया. जहां भैंसों को चरने के लिए छोड़ वह खाना खाने घर आ गया. खाना खाकर जब वह भैंसों को वापस लाने गया तो उसके होश उड़ गए.
पढ़ें: VIDEO : PPE किट पहनकर आया चोर और ले उड़ा 25 किलो सोना, गिरफ्तार
पढ़ें- फर्जी एप डाउनलोड कराकर महिला से 2 लाख रुपये की ठगी
मौके पर एक भी भैंस मौजूद नहीं थी, श्याम लाल यादव ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने भी मामले में शिकायत दर्ज करते हुए मवेशियों की तलाश शुरू कर दी है. श्याम लाल यादव ने बताया भैस चोरी हो जाने से उसकी रोजी-रोटी पूरी तरह खत्म हो गई है. वह पशुपालन से ही अपने परिवार का भरण पोषण करता है. श्याम लाल ने बताया कि उसे 10 रुपये का नुकसान हुआ है.