कोंडागांव: जिला प्रशासन की ओर से महिला सशक्तिकरण के लिए एक अच्छी पहल की गई है. इसमें केशकाल जनपद पंचायत के तहतर काम कर रही उजाला कलस्टर संगठन केशकाल की महिलाओं को विकासखंड में आने वाले सभी 20 आश्रम और छात्रावासों में राशन समान सप्लाई की जिम्मेदारी दी गई है.
सक्षम हैं महिलाएं
जनपद पंचायत केशकाल में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से उजाला कलस्टर संगठन केशकाल की महिलाओं को 20 आश्रम और छात्रावासों में राशन समान सप्लाई की जिम्मेदारी दी गई है, ताकी महिलाएं किसी पर आश्रित न हों और अपनी दैनिक जीवन यापन के लिए खुद ही कमा सकें.
अधिकारियों ने दिखाई योजना को हरी झंडी
योजना की शुरुआत जनपद पंचायत परिसर से हुई है. जहां प्रशासन की इस पहल को हरी झंडी दिखाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी दीनदयाल मंडावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम, जनपद पंचायत सीईओ एसएलनाग, मंडल संयोजक और विहान शाखा केशकाल के विकासखंड परियोजना प्रबंधक टिकेंद्र हिरवानी उपस्थित रहे.