कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में इन दिनों कांग्रेस महिला कमेटी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है. कांग्रेस महिला कमेटी पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रोटेस्ट किया. राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2014 चुनाव के समय मोदी ने नारा लगाया था. बहुत हुई मंहगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार. उन्होंने कहा कि यही नारा पूरे देश पर आज भारी पड़ रहा है. अब ये नारा बहुत हुई मंहगाई की मार हाय-हाय मोदी सरकार में परिवर्तित हो गया है.
मोदी सरकार गरीब जनता की कर रही जेब खाली: ज्योत्सना महंत
कुम्भकर्णी नींद में सोई मोदी सरकार
मोदी सरकार करोड़ों परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर बांट कर अपनी पीठ थपथपाते नहीं थक रही है. अब इसके खिलाफ महिलाएं आवाज उठाने लगी हैं. कांग्रेस महिला कमेटी ने कहा कि उज्ज्वला गैस योजना लोगों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है. गैस सिलेंडर के महंगे दाम की वजह से न गैस सिलेंडर भरवा पा रहे हैं और न अब उसे रिफिल करवाने की उनमें हिम्मत बची है.
![Womens Congress Committee Protests Against Petrol Diesel dearness in kondagaon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-knd-01-congress-protest-against-price-increasing-avb-cg10017_22022021203751_2202f_1614006471_159.jpg)
पेट्रोल-डीजल: '65 पार पर धरना देने वाली BJP 100 पार पर मौन'
कमरतोड़ महंगाई की वजह से लोग हलाकान: सुखबति मरकाम
जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुखबति मरकाम ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों का हाल बेहाल है. कच्चे तेल के दामों में गिरावट के बाद भी देशवासियों को महंगे दर पर पेट्रोल-डीजल मिल रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर देश के गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर पड़ रहा है. कमरतोड़ महंगाई की वजह से उनके ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ता ही जा रहा है. उनके घर का बजट चरमरा गया है. मोदी सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई है. वो केवल उसी समय जागती है, जब देश की किसी संपति को अपने चंद उद्योगपति मित्रों को बेचना होता है.
![Womens Congress Committee Protests Against Petrol Diesel dearness in kondagaon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-knd-01-congress-protest-against-price-increasing-avb-cg10017_22022021203751_2202f_1614006471_800.jpg)
महिला कांग्रेस के कई पदाधिकारी रहे मौजूद
कोंडागांव में प्रदर्शन के दौरान राज मरकाम, गुनमति नायक, फरसगांव जनपद अध्यक्ष शिशकुमारी चनाब, पवन दुग्गा, गायत्री गोस्वामी, हेमा देवांगन, प्रीति भारद्वाज, गीता गुप्ता, उमा दीवान, संगीता पुजारी, सुकली बाई पोयाम, सावित्री मरकाम, चंचला विश्वास, रेवती मानिकपुरी, यूसुफ रजवी, दलसाय मरकाम, सुखराम पोयाम, अनूप मंडावी, भारत देवांगन, कपिल चोपड़ा, सकुर खान, पारस गोस्वामी, ईशान ठाकुर, हरीश साहू,आई पी श्रीवास सहित भारी संख्या में महिला कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे.