ETV Bharat / state

कोंडागांव: बस स्टैंड पर लगा वाटर ATM बना शो पीस, मनमाने दाम पर पानी बेच रहे दुकानदार

वाटर एटीएम के बस स्टैंड में खड़ी गाड़ियों के पीछे छुप जाने से लोगों को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा है.

वाटर ATM
author img

By

Published : May 6, 2019, 11:56 AM IST

कोंडागांव: गर्मी बढ़ने के साथ छत्तीसगढ़ में पानी की किल्लत ने भीषण रूप ले लिया है. हालांकि लोगों को साफ और स्वच्छ पानी देने के लिए प्रशासन और निगम ने कई कदम भी उठाये हैं, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही ने उनके किये गए सभी कामों पर पानी फेर दिया है.

वाटर ATM बना शो पीस

वाटर ATM बना शो पीस

शहर में पानी की कमी और दुकानदारों की मनमानी को देखते हुए कोंडागांव नगर पलिका ने शहर के बस स्टैंड में वाटर एटीएम लगाया था, लेकिन वाटर एटीएम के बस स्टैंड में खड़ी गाड़ियों के पीछे छुप जाने से लोगों को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा है.

गर्मी में यहां का तापमान करीब 40 डिग्री के आस-पास रहता है. जिसका फायदा यहां के दुकानदार उठा रहे हैं. 18 से 20 रुपये बोतल बिकने वाले पानी को दुकानदार ठंडा करने के नाम पर 25 से 30 रुपये बोतल बेच रहे हैं.

कोंडागांव: गर्मी बढ़ने के साथ छत्तीसगढ़ में पानी की किल्लत ने भीषण रूप ले लिया है. हालांकि लोगों को साफ और स्वच्छ पानी देने के लिए प्रशासन और निगम ने कई कदम भी उठाये हैं, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही ने उनके किये गए सभी कामों पर पानी फेर दिया है.

वाटर ATM बना शो पीस

वाटर ATM बना शो पीस

शहर में पानी की कमी और दुकानदारों की मनमानी को देखते हुए कोंडागांव नगर पलिका ने शहर के बस स्टैंड में वाटर एटीएम लगाया था, लेकिन वाटर एटीएम के बस स्टैंड में खड़ी गाड़ियों के पीछे छुप जाने से लोगों को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा है.

गर्मी में यहां का तापमान करीब 40 डिग्री के आस-पास रहता है. जिसका फायदा यहां के दुकानदार उठा रहे हैं. 18 से 20 रुपये बोतल बिकने वाले पानी को दुकानदार ठंडा करने के नाम पर 25 से 30 रुपये बोतल बेच रहे हैं.

Intro:प्रशासन द्वारा बस स्टैंड कोंडागांव में लगाया गया वाटर एटीएम बना शो पीस .......और शो पीस भी ऐसा कि जो दृष्टिगोचर ही नहीं हो पाता


Body:अप्रैल -मई का महीना, चारों ओर गर्मी से हाहाकार।
तालाब, नदियां ,बोर सभी के जल स्तर नीचे जाने लगे हैं, प्रशासन परेशानियों को देखते हुए जल की उपलब्धता कराने हर सम्भव प्रयास कर रही है ,डोर टू डोर टैंकर से पानी पहुंचाना नल- जल योजना के तहत हर घरों में नल कनेक्शन के द्वारा जल प्रदाय करने की पुरजोर कोशिश कर रही है

चीफ म्युनिसिपल ऑफिसर नगर पालिका कोंडागांव सूरज सिदार ने बताया कि निकट भविष्य में पानी की कमी की समस्या ग्राम वासियों को और आसपास के लोगों को नहीं रहेगी जिसके लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट कोसारटेड़ा बांध से लाया जाएगा और जिसे मंजूरी भी मिल गई है।
आगे उन्होंने बस स्टैंड के पीछे लगे वाटर एटीएम के बारे में बताया कि यह वाटर एटीएम जनहित के लिए लगाया गया है जिसमें यदि आप रुपए एक का सिक्का डालेंगे तो 5 लीटर पानी निकलेगा और यदि रुपए पांच का सिक्का डालें तो 20 लीटर पानी निकलेगा।
और बस स्टैंड में समस्या यह है कि इस वाटर एटीएम के चारों ओर बसें ,वाहनें, पान के ठेले गुमटियाँ आदि से यह गिरा रहता है जिससे इसकी दृष्टिगोचरता कम हो जाती है।
और तो और आज तक 1000000 के वाटर एटीएम का निर्माण तो प्रशासन ने करवा दिया पर आने-जाने वाले राहगीरों ,मुसाफिरों यहां तक की स्थानीय बुद्धिजीवियों को भी इस वाटर एटीएम और इसकी उपयोगिता नहीं मालूम।
प्रशासन ने वाटर एटीएम तो लगा दिया पर इसके बिल्कुल भी प्रचार-प्रसार ना हो पाने के कारण यह उपेक्षित पड़ा है और धीरे धीरे कबाड़ बनता जा रहा है।
वर्तमान में क्षेत्र का पारा 40 के पार चला गया है चारों ओर पानी की किल्लत है ।बस स्टैंड में बसों में टैक्सियों में आने-जाने जाने वाले राहगीर- मुसाफ़िर अपनी प्यास बुझाने रुपए 18 से 20 प्रति लीटर के पानी को ठंडा करके देने के नाम पर 25 से ₹30 में ले रहे हैं और स्थानीय दुकानदार भी ग्राहकों की इन मजबूरियों का फायदा उठा रहे और नियमों को ठेंगा दिखा लूटमार मचा रहे हैं ।

अगर यह वाटर एटीएम प्रशासन की पहल से आने जाने वाले सभी राहगीरों मुसाफिरों यहां तक कि स्थानियों को दृष्टिगोचर होने लगे तो सभी को उचित दाम पर स्वच्छ और भरपूर पानी प्राप्त हो सकेगा और लोग इसका उचित उपयोग भी कर सकेंगे ,जिससे रेवेन्यू भी जनरेट होगा और यह वाटर एटीएम कबाड़ होने से बच जाएगा।
नाम ना बताने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि यहां बस स्टैंड में जितने भी होटल वाले ,ठेले वाले ,गुमटी वाले ,नहीं चाहते कि यह वाटर एटीएम किसी की भी नजर में आए और कोई इसका लाभ ले सके।। जब रुपए 1 में 5 लीटर और रुपए 5 में 20 लीटर पानी लोगों को प्रशासन द्वारा प्राप्त होगा होता रहेगा तो फिर बोतलबंद महँगा पानी भला कोई क्यों लेगा?
इसलिए इस वाटर एटीएम को जितना हो सके बसों से, गुमटियों से ,ठेलों से, टैक्सियों से ढक दिया जाता है ताकि कोई आसानी से वहां तक ना पहुंच सके और यदि कोई भूले -भटके पहुंच भी गया तो आजू बाजू से आवाज आती है" मशीन खराब है, पानी नहीं निकलेगा किसी दुकान से बिसलरी की बोतल ले लो"।


बाइट_ सूरज सिदार कोंडागांव मुख्य नगर पालिका अधिकारी

बाइट_ राहगीर ==== बुधराम बघेल हेलमेट में, रैसिंग, ग्राम मड़ानार से,, जय लाल सोरी ग्राम गिरोला से ,बुनई पीली साड़ी में ग्राम विश्रामपुरी से , संतु कश्यप ग्राम तरइबेड़ा से।


Conclusion:प्रशासन ने बस स्टैंड में लगभग 10 लाख की लागत से वाटर एटीएम तो लगा दिया पर यह केवल एक शो पीस बनकर रह गया है ।कुछ स्थानीय दुकानदारों की माने तो उनके पानी के व्यापार पर खासा प्रभाव पड़ेगा इसलिए भी वे इसे प्रमोट नहीं करना चाहते।
पर प्रशासन को जनहित में सोचते हुए इस वाटर एटीएम के उपयोग और प्रचार- प्रसार के लिए समुचित मुहिम चलानी चाहिए ताकि लाखों की लागत की एक और सामग्री कबाड़ होने से बच जाए और लोगों के यह काम आ सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.