कोंडागांव: कोण्डागांव नगर पालिका में साल 2019-20 के चुनाव के दौरान 22 वार्डों में से भाजपा समर्थित 14 और कांग्रेस समर्थित 8 वार्ड पार्षद थे.Varsha Yadav became municipality president उस दौरान वर्षा यादव भाजपा की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष की दावेदार थीं. लेकिन ऐन समय में वर्षा यादव के नाम को दरकिनार कर हेमकुंवर पटेल को अध्यक्ष चुना लिया गया था. हेमकुंवर पटेल के अध्यक्ष बनने के बाद से ही वार्ड पार्षदों में नाराजगी बढ़ने लगी. जिसके बाद फरवरी 2022 में नगर पालिका कोंडागांव में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया.kondagaon news update लेकिन उस दौरान भाजपाई नगरपालिका अध्यक्ष की कुर्सी बचाने में कामयाब रहे. वार्ड पार्षद वर्षा यादव सहित 3 पार्षदों पर कांग्रेस को साथ देने का आरोप लगा. अब तीनों वार्ड पार्षद भाजपा छोड़ कांग्रेस मेें शामिल हो गए हैं.
"पानी और सफाई व्यवस्था पर काम करना है": नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा यादव ने बताया कि "आज पदभार ग्रहण है. काफी खुशी हो रही है.Varsha Yadav became municipality president इतनी बड़ी जिम्मेदारी शासन ने दी है. उस काम को अच्छे से करना है. लोगों का विश्वास जीतना है. शहर के लिए काम करना है. अभी पानी और सफाई व्यवस्था पर काम करना है."
वर्षा यादव कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत: इसी बीच 27 दिसंबर को नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर पटेल के निधन के बाद नगरपालिका अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया.Varsha Yadav became municipality president इस बार बीजेपी से कांग्रेस में गए तीनों पार्षदों और एक बीजेपी समर्थित पार्षद के मृत्यु के बाद अध्यक्ष पद रिक्त हो गया था.kondagaon news update अब नगरपालिका उपचुनाव होने तक राज्य शासन ने वार्ड पार्षद वर्षा यादव को कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. नगर पालिका परिषद कार्यालय में अध्यक्ष के रिक्त पद पर वर्षा यादव ने सोमवार को पदभार संभाला. अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चित्रकांत चार्ली ठाकुर ने अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई.
यह भी पढ़ें: कोंडागांव में फ्लैग मार्च, लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील
"वर्षा यादव को भाजपा ने प्लेटफार्म दिया": वहीं बीजेपी अध्यक्ष कोंडागांव दीपेश अरोरा ने कहा कि वर्षा यादव को भारतीय जनता पार्टी ने एक प्लेटफार्म प्रदान किया और उसे वार्ड पार्षद बनाया.Varsha Yadav became municipality president वर्षा यादव को शुरुआत से ही नगर पालिका अध्यक्ष बनने की इच्छा थी. उसने प्रलोभन में आकर अन्य दो और पार्षदों के साथ मिलकर अविश्वास प्रस्ताव लाने में कांग्रेस की मदद की. जिसके चलते वर्षा यादव को भारतीय जनता पार्टी के दायित्वों से पद मुक्त भी किया गया था.kondagaon news update बाद में वर्षा यादव समेत तीन बीजेपी पार्षदों ने कांग्रेस के प्रलोभन में आकर इस्तीफा दे दिया. हालांकि वार्ड पार्षद वर्षा यादव अभी नगर पालिका अध्यक्ष मनोनीत की गई है पर आने वाले दिनों में नगर पालिका उपचुनाव के बाद फिर से नगर पालिका कोंडागांव में बीजेपी का ही अध्यक्ष होगा."