कोंडागांवः जिले में सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन कोई न कोई सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग 30 बटाराली के पास सोमवार की शाम एक सड़क दुर्घटना हो गई. बाइक से तीन युवक बहीगांव से कांकेर की ओर जा रहे थे. पीछे से आ रही अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी. कार चालक मौके से फरार हो गया.
सड़क दुर्घटना का दौर जारी
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 बटाराली पर बहीगांव से कांकेर की ओर जा रहे बाइक सवार को एक कार ने टक्कर मार दी. बाइक पर 3 युवक सवार थे. जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को केशकाल अस्पताल पहुंचाया गया. बटाराली के निर्माणाधीन पुल के पास जगदलपुर की ओर से आ रही अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसके बाद कार चालक फरार हो गया. पुलिस भी फरार कार चालक की पतासाजी करने में जुटी हुई है.
कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार तीनों युवक 10 मीटर दूर घसीटते चले गए. लोगों की मदद से दो घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि बाइक चला रहे युवक शत्रु कोरोटी को सिर में गम्भीर चोट आई हैं. प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया जाएगा. डॉक्टरों ने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो दोनों ही घायलों को उचित उपचार के लिए रेफर कर दिया जाएगा.
पढ़ें- जांजगीर-चांपा: दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत में 8 घंटे फंसा रहा ट्रक ड्राइवर
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम
केशकाल पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया. उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार नंदे ने कहा घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. आरोपी कार चालक को पकड़ने के लिए दादरगढ़ कैम्प के पास चेकपोस्ट लगा कर पतासाजी की जा रही है.