कोंडागांव: बांसकोट थाना क्षेत्र के पास कीचड़ में फंसे ट्रक को बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया. यह ट्रक ओडिशा सीमा पर लगे सागौन के जंगल में फंसा हुआ था. सुबह खेत की ओर जाते समय किसान ने ट्रक को जलते देखा, इसके बाद उसने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी, जिसके बाद पंचायत के कर्मचारियों के जरिए इसकी सूचना चौकी प्रभारी को दी गई.
पढ़ें-कोंडागांव: सुविधाओं के नाम पर खिलाड़ियों से भद्दा मजाक, सरकार पर खेल से खिलवाड़ का आरोप !
कोंडागांव जिले के बांसकोट चौकी की ग्राम पंचायत गम्हरी में एक ट्रक कीचड़ में फंस गया था. शनिवार रात इस ट्रक को कुछ अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया. सुबह होते खेत की ओर जा रहे किसान ने ट्रक को जलता हुआ देखा और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्राम पंचायत के जरिए बांसकोट के चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार कतलाम को घटना की जानकारी दी गई.
कीचड़ में फंस गया था ट्रक
चौकी प्रभारी ने बताया कि ओडिशा सीमा के पुपुलडीही सागौन प्लाट के जंगल में ट्रक क्रमांक CG-04 J 9983 कीचड़ में फंसा हुआ था. ग्रामीनों ने सूचना दी कि ये ट्रक जलकर खाक हो गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर ट्रक की जांच की गई. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.