ETV Bharat / state

कोंडागांव: कीचड़ में फंसे ट्रक को बदमाशों ने किया आग के हवाले

कोंडागांव में ओडिशा बॉर्डर के पास कीचड़ में फंसे एक ट्रक को कुछ बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया. ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Truck set on fire in kondagaon
ट्रक जलकर खाक
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 12:18 PM IST

कोंडागांव: बांसकोट थाना क्षेत्र के पास कीचड़ में फंसे ट्रक को बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया. यह ट्रक ओडिशा सीमा पर लगे सागौन के जंगल में फंसा हुआ था. सुबह खेत की ओर जाते समय किसान ने ट्रक को जलते देखा, इसके बाद उसने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी, जिसके बाद पंचायत के कर्मचारियों के जरिए इसकी सूचना चौकी प्रभारी को दी गई.

burnt truck
जला हुआ ट्रक

पढ़ें-कोंडागांव: सुविधाओं के नाम पर खिलाड़ियों से भद्दा मजाक, सरकार पर खेल से खिलवाड़ का आरोप !

कोंडागांव जिले के बांसकोट चौकी की ग्राम पंचायत गम्हरी में एक ट्रक कीचड़ में फंस गया था. शनिवार रात इस ट्रक को कुछ अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया. सुबह होते खेत की ओर जा रहे किसान ने ट्रक को जलता हुआ देखा और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्राम पंचायत के जरिए बांसकोट के चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार कतलाम को घटना की जानकारी दी गई.

burnt truck
पूरी तरह जला ट्रक

कीचड़ में फंस गया था ट्रक

चौकी प्रभारी ने बताया कि ओडिशा सीमा के पुपुलडीही सागौन प्लाट के जंगल में ट्रक क्रमांक CG-04 J 9983 कीचड़ में फंसा हुआ था. ग्रामीनों ने सूचना दी कि ये ट्रक जलकर खाक हो गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर ट्रक की जांच की गई. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कोंडागांव: बांसकोट थाना क्षेत्र के पास कीचड़ में फंसे ट्रक को बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया. यह ट्रक ओडिशा सीमा पर लगे सागौन के जंगल में फंसा हुआ था. सुबह खेत की ओर जाते समय किसान ने ट्रक को जलते देखा, इसके बाद उसने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी, जिसके बाद पंचायत के कर्मचारियों के जरिए इसकी सूचना चौकी प्रभारी को दी गई.

burnt truck
जला हुआ ट्रक

पढ़ें-कोंडागांव: सुविधाओं के नाम पर खिलाड़ियों से भद्दा मजाक, सरकार पर खेल से खिलवाड़ का आरोप !

कोंडागांव जिले के बांसकोट चौकी की ग्राम पंचायत गम्हरी में एक ट्रक कीचड़ में फंस गया था. शनिवार रात इस ट्रक को कुछ अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया. सुबह होते खेत की ओर जा रहे किसान ने ट्रक को जलता हुआ देखा और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्राम पंचायत के जरिए बांसकोट के चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार कतलाम को घटना की जानकारी दी गई.

burnt truck
पूरी तरह जला ट्रक

कीचड़ में फंस गया था ट्रक

चौकी प्रभारी ने बताया कि ओडिशा सीमा के पुपुलडीही सागौन प्लाट के जंगल में ट्रक क्रमांक CG-04 J 9983 कीचड़ में फंसा हुआ था. ग्रामीनों ने सूचना दी कि ये ट्रक जलकर खाक हो गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर ट्रक की जांच की गई. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.