कोंडागांव: घर-घर जाकर और दुकानों पर घूम-घूमकर मांगने वाले हाथ भी लॉकडाउन के वक्त जरूरतमंदों की मदद के लिए उठ रहे हैं. जी हां, ट्रांसजेंडर वर्ग भी अब कोरोना की जंग में शामिल होकर जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रहा है.
घूम-घूमकर बख्शीश लेकर आशीर्वाद देने वाले ये किन्नर भी कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराने के लिए आगे आ रहे हैं. जिले के किन्नर समाज की अध्यक्ष रजनी यादव और उनके सहयोगी आज कोरोना लॉकडाउन के दौरान काम बंद होने और रोज कमाकर जीवन यापन करने वाले जरूरतमंदों को राशन वितरण करते नजर आए.
हर जरूरतमंद की करेंगे मदद
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कोरोना संकट काल में वे हर जरूरतमंद की मदद करेंगी. बाकि के समय में वे लोगों से बख्शीश और राशन लेती हैं. इस विपदा की घड़ी में वे देशहित के साथ खड़ी होकर हर जरूरतमंद की मदद कर रही हैं.